Kyunki Daans Bhi Kabhi Bahu Thi 2 : टीवी की की दुनिया का चर्चित और अपकमिंग टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2' जल्द ही ऑन एयर होने वाला है। शो के शुरू होने से पहले एकता कपूर और स्मृति ईरानी राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंची।

Smriti Irani And Ekta Kapoor Visit Shrinathji Mandir : नाथद्वारा (राजस्थान). टीवी की दुनिया का लोकप्रिय सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का नए सीजन का प्रसारण जल्द ही शुरू होने वाला है। शो के ऑन एयर होने से पहले, इसकी निर्माता एकता कपूर और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को राजस्थान के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर पहुंचीं और यहां उऩ्होंने भगवान श्रीनाथजी से शो की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया। बता दें कि इस शो में एक बार फिर स्मृति ईरानी की एंट्री से फैंस काफी उत्साहित हैं।

मोती महल दरवाजे एकता और स्मृति ने ली एंट्री

नाथद्वारा में एकता और स्मृति के पहुंचते ही स्थानीय श्रद्धालुओं और प्रशंसकों में खासा उत्साह देखने को मिला। दोनों ने मंदिर की पारंपरिक परंपराओं के तहत मोती महल दरवाजे से प्रवेश किया और उत्थापन झांकी के दर्शन किए। मंदिर प्रशासन द्वारा उन्हें उपरना (गमछा) देकर और प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान दोनों भावनात्मक रूप से जुड़ी नजर आईं।

एकता कपूर ने शेयर की राजस्थान यात्रा की तस्वीरें

नाथद्वारा पहुंचने से पहले एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर राजस्थान यात्रा की झलक शेयर की। जिसमें उन्होंने पारंपरिक राजस्थानी थाली और मंदिर यात्रा की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। 

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में इस बार क्या खास?

अब जब शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है और स्मृति ईरानी को दोबारा ‘तुलसी’ के किरदार में देखकर दर्शकों की आंखें नम हो गईं, तब इस धार्मिक यात्रा ने भावनात्मक माहौल को और भी गहरा कर दिया है। एकता कपूर ने इस शो के जरिए एक बार फिर पारिवारिक मूल्यों और भावनात्मक रिश्तों की गहराई को उभारने की कोशिश की है। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का नया सीजन 29 जुलाई से ऑन एयर होगा। इसमें नई पीढ़ी के किरदारों के साथ पुरानी यादों का जादू भी बरकरार रहेगा। कहा जा रहा है कि इस बार की कहानी पुराने दर्शकों के साथ नई पीढ़ी को भी जोड़ने वाली होगी।

‘तुलसी’ फिर दर्शकों के दिलों पर राज कर पाएंगी?

शो की शुरुआत से पहले ही दर्शकों में जोश और जुड़ाव साफ झलक रहा है। अब देखना यह है कि श्रीनाथजी का आशीर्वाद लेकर लौट रही ‘तुलसी’ एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर वही जादू चला पाएंगी या नहीं। शो की सबसे ज्यादा चर्चा भी इसलिए हो रही है कि इसमें स्मृति ईरानी दोबारा तुलसी के रूप में फैंस को देखने को मिलेंगी।