सार
राजस्थान के डूंगरपुर में गधे चोरी का मामला, मालिक ने आवाज से अपने गधों की पहचान की। पुलिस ने 9 गधों को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। जानें पूरी कहानी।
डूंगरपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा पुलिस थाने में एक दिलचस्प और अनोखी घटना सामने आई है, जिसमें चोरी हुए गधों को उनके मालिकों द्वारा आवाज से पहचानकर वापस लाया गया। पुलिस ने गधे चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और 9 चोरी हुए गधों को भी बरामद किया। यह घटना पुलिस और ग्रामीणों के लिए एक हैरान करने वाला अनुभव बन गई। 2 दिन पहले चोर को गिरफ्तार किया गया और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब गधों को आज उसके मालिक को सौंप दिया गया है। दो अन्य की फिलहाल तलाश की जा रही है।
पुलिस की छापेमारी में हुआ गधों की चोरी का खुलासा
दरअसल 18 नवंबर को मालाराम नामक व्यक्ति ने सागवाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके गधे चोरी हो गए थे। मालाराम के अनुसार वह गोवाड़ी गांव में भेड़ों के साथ गधों को चराने ले गया था, लेकिन 17 नवंबर को गधे रास्ते में बिछड़ गए और देर शाम तक वापस नहीं लौटे। मालिक ने बताया कि रास्ते में गुजर रहे कुछ लोगों ने बताया था कि भीमदडी गांव के पास कुछ लोग पिकअप में गधे भरकर ले जा रहे थे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तफ्तीश शुरू की और चोर को गिरफ्तार कर लिया। जांच पड़ताल करने के बाद पता चला डूंगरपुर के नजदीक चित्तौड़गढ़ जिले में कुछ खानाबदोश गधों की खरीदने और बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने वहीं पर छापा मारा।
पहचान करने में आ रही थी मुश्किल
अब पुलिस के सामने परेशानी यह थी कि वहां पर करीब 50 से ज्यादा गधे थे और लगभग सभी एक जैसे थे। इनमें से चोरी हुए गधों की पहचान करना मुश्किल थी । ऐसे में गधों के मालिक ने अपने गधों को एक पुरानी तकनीक से पहचान लिया और यह केस मिनटों में सुलझ गया।
मालिक ने अपने गधों को पहचानने के लिए अपनाई ये तरकीब
दिलचस्प बात यह रही कि जब 50 से अधिक गधों का झुंड पुलिस के पास आया, तो मालिक ने अपने गधों को एक-एक नाम से पुकारा। मालाराम ने भूरिया, कालू, सोनू जैसे नाम से पुकारा और चौंकाने वाली बात यह थी कि 9 गधे तुरंत दौड़ते हुए मालिक के पास चला आये।
दो अन्य आरोपियों की पुलिस को तलाश
पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली कि उसने गधों को पिकअप में भरकर सलूंबर के पास छोड़ दिया था। पुलिस ने चित्तौड़गढ़ के कपासन क्षेत्र से गधों को बरामद किया और आरोपी से जुड़ी जानकारी जुटाई। मामले में दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
गुप्त रास्तों से पाकिस्तान के जरिए चीन भेजे जा रहे गधे
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों राजधानी जयपुर में लगने वाले प्रदेश के इकलौता गधे मेले में बड़ी जानकारी सामने आई थी । पता चला था कि राजस्थान के गधों को गुप्त रास्ते से पाकिस्तान के जरिए चीन भेजा जाता है। वहां पर गधों से कॉस्मेटिक के आइटम बनाए जाते हैं।