सार

डूंगरपुर में एक दूल्हे के साथ हुई अनोखी ठगी। शादी के बाद पत्नी जेवर लेकर पीहर गई और फिर लौटकर नहीं आई। 5 महीने बाद पति को पता चला की उसकी पत्नी पहले से ही शादीशुदा है।

डूंगरपुर, राजस्थान में आए दिन हम लुटेरी दुल्हन के कई मामले सुनते हैं। पैसे लेकर शादी होने के बाद दुल्हन कुछ दिन तो ससुराल में रूकती है लेकिन इसके बाद वह गहने और नगदी लेकर फरार हो जाती है। लेकिन राजस्थान के डूंगरपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लुटेरी दुल्हन कई महीने तक तो ससुराल में रही। फिर पीहर जाने की बात कहकर ससुराल से करीब 150 ग्राम सोने के जेवरात और हजारों रुपए की नगदी लेकर निकली। करीब 5 महीने तक वह ससुराल नहीं आई। जब पति ने पत्नी को कॉल किया तो उसे पूरा मामला समझ आया।

यूपी की मोनिका से हुई थी डूंगरपुर के नवीन की शादी

दरअसल डूंगरपुर के सागवाड़ा इलाके के रहने वाले नवीन कलाल की शादी मध्य प्रदेश की रहने वाली मोनिका के जरिए उत्तर प्रदेश निवासी राखी के साथ 6 मार्च 2024 को हुई। शादी करवाने के बदले मोनिका ने 4 लाख रुपए भी लिए। शादी होने के बाद नवीन राखी को अपने घर लेकर आ गया। कई महीनों तक तो वह ससुराल के लोगों के साथ रही। लेकिन जैसे ही रक्षाबंधन का त्यौहार आया तो राखी ने अपने पीहर जाने की बात कही। वह ससुराल से जेवरात और नगदी लेकर चली गई। नवीन ने भी सोचा कि त्यौहार है तो जेवर और पैसे लेकर जा रही होगी। इसलिए उसने नहीं टोका।

जब बीवी के सच ने उड़ा दिए पति के होश

करीब 5 महीने का समय निकल गया फिर भी राखी वापस नहीं लौटी। ऐसे में नवीन राखी को फोन किया। राखी ने कई बार तो फोन नहीं उठाया और आखिर में नंबर ही ब्लैकलिस्ट में डाल दिया। जब नवीन ने अपने स्तर पर मालूम किया तो उसे पता चला कि राखी तो पहले से ही शादीशुदा है। नवीन का कहना है कि उसने इस संबंध में पुलिस में शिकायत की। लेकिन स्थानीय सागवाड़ा थाने के ASI हरिसिंह ने राखी और उसके साथी लोगों से रुपए लेकर उनके पक्ष में रिपोर्ट तैयार कर दी। अब इस संबंध में नवीन ने जिला पुलिस अधीक्षक को परिवाद सौंपा है। इसकी अब पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें-पराए मर्द के लिए बीवी ने अपने पति को मार डाला: अपने हाथ से खुद उजाडा सुहाग