सार
Dungarpur News : डूंगरपुर की कलश यात्रा में तीन महिलाओं ने चेन चुराकर निगल लीं! पुलिस ने एक्स-रे करवाकर चेन बरामद की। ये महिलाएं गिरोह का हिस्सा हैं और भीड़ में चोरी करती हैं।
डूंगरपुर (राजस्थान). डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में रविवार को गायत्री परिवार द्वारा निकाली गई कलश एवं पोथी शोभायात्रा के दौरान चेन स्नेचिंग की घटना सामने आई। धार्मिक आयोजन के दौरान तीन महिलाओं की सोने की चेन चोरी हो गई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। चौंकाने वाली बात यह रही कि पकड़ी गई महिलाओं ने चोरी के बाद चेन को निगल लिया था।
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
शोभायात्रा में हुई चोरी के बाद चीतरी थानांतर्गत दीवड़ा छोटा निवासी वर्षा पाटीदार, गोवाड़ी निवासी हेमांशु मेहता की मां और दीवड़ा बड़ा निवासी विनोद कुमार की पत्नी नीता पाटीदार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस निरीक्षक मदनलाल के नेतृत्व में टीम ने तुरंत जांच शुरू की।
मध्य प्रदेश के नीमच की तीनों महिलाएं…
शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के दौरान तीन संदिग्ध महिलाओं की गतिविधियां संदेहास्पद पाई गईं। फुटेज के आधार पर पुलिस ने मध्य प्रदेश के नीमच जिले के पिपल्या थाना क्षेत्र की रेखा बाई (35), रीना (30) और सुशीला बाई (40) को हिरासत में लिया। पूछताछ में जब महिलाओं ने चोरी से इनकार किया, तो पुलिस ने उनका एक्स-रे करवाया, जिसमें उनके शरीर के अंदर चेन दिखाई दी। इसके बाद मेडिकल प्रक्रिया द्वारा चेन बरामद की गई।
यह भी पढ़ें-वाह! बस में यात्रियों के बीच सफर करने चढ़ गए 2 सांड, देखिए यह दिलचस्प Video
डूंगरपुर में यह महिलाएं ऐसे देती थीं वारदात को अंजाम
पुलिस जांच में पता चला कि यह महिलाएं संगठित गिरोह का हिस्सा हैं, जो धार्मिक आयोजनों, मेलों और भीड़भाड़ वाले स्थानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देती हैं। वे खासतौर पर धार्मिक कार्यक्रमों में पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होकर लोगों की भीड़ में घुल-मिल जाती थीं। धक्का-मुक्की के दौरान अचानक झटके से चेन तोड़कर तुरंत निगल जाती थीं, ताकि तलाशी लेने पर कुछ भी बरामद न हो सके।
डूंगरपुर पुलिस ने 24 घंटे में धर दबोचा
पुलिस की तेज कार्रवाई और सीसीटीवी फुटेज की मदद से महज 24 घंटों के भीतर अपराधियों को पकड़ लिया गया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह के अन्य सदस्य कहां सक्रिय हैं। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाले आयोजनों में सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को दें।