सार
भरतपुर (राजस्थान). डीडवाना जिले के खूनखूना थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते एक भाई ने अपने ही सगे छोटे भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली घटना तोषीणा गांव में मंगलवार रात को घटी, जहां आपसी कहासुनी के बाद बड़े भाई ने छोटे भाई पर बेरहमी से हमला कर दिया। आपसी विवाद हत्या की वजह बना।
एक के बाद एक गर्दन पर मारी कई कुल्हाड़ी
पुलिस उपाधीक्षक धरम पूनिया ने बताया कि तोषीणा निवासी चैनाराम और उसका छोटा भाई श्रवणराम मंगलवार सुबह किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और रात करीब 9 बजे घर लौटे। घर लौटने के बाद किसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे बढ़ती गई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर चैनाराम ने कुल्हाड़ी उठा ली और श्रवणराम पर ताबड़तोड़ 5-6 वार कर दिए। घायल भाई की अस्पताल में मौत हमले के बाद श्रवणराम गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन और ग्रामीण तुरंत उसे तोषीणा अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसलिए बिगड़ रहे पारिवारिक रिश्ते…
घटना की सूचना मिलते ही खूनखूना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी भाई चैनाराम को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। यह घटना पारिवारिक रिश्तों में बढ़ते तनाव और गुस्से को नियंत्रित करने की आवश्यकता को दर्शाती है। पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी चैनाराम को हिरासत में ले लिया है। मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।
क्या कुछ और थी हत्या की पीछे असली वजह
गांव में फैली सनसनी इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों भाइयों के बीच पहले से किसी बात को लेकर तनाव था, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि यह तनाव इस हद तक बढ़ जाएगा। पुलिस अब जांच कर रही है कि हत्या के पीछे असली वजह क्या थी और आरोपी को सख्त सजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें-22 साल के लड़के की 35 गर्लफ्रेंड, एक ट्रिक से खिंची चली आती हैं लड़कियां!