सार

प्यार करने वाले कपल के लिए वेलेंटाइन डे वीक शुरू हो गया है। आज Rose Day है। लेकिन राजस्थान के धौलपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां शादी के 7 लेने से पहले दुल्हन ने सुसाइड कर लिया। वजह दूल्हे ने ऐसी मांग जो कर ली थी।

धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले के सरानीखेड़ा गांव में एक युवती को दहेज की क्रूर परंपरा की भेंट चढ़ना पड़ा। 20 वर्षीय रूबी ने शादी से पहले मानसिक तनाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका होने वाला दूल्हा एक लाख पचास हजार रुपए की पल्सर बाइक मांग रहा था। जबकि पिता दहेज के लिए पहले ही इंकार कर चुके थे। पल्सर नहीं मिलने पर शादी तोड़ने की धमकी दे रहा था। इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और पूरे गांव में मातम छा गया।

लड़की सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और हो गई मौत

रूबी की सगाई पिपेहरा गांव के रवि से तय हुई थी और 1 मार्च 2025 को उनकी शादी होनी थी। परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था, लेकिन गुरुवार को तब हालात बदल गए जब रवि ने रूबी के पिता से बाइक की मांग रख दी। जब पिता ने यह मांग पूरी करने में असमर्थता जताई, तो रवि ने रिश्ता तोड़ने की धमकी दे दी। इस खबर से रूबी मानसिक रूप से टूट गई। उसने यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और गुरुवार रात को अपने ही घर में फांसी लगा ली। परिजन घर लौटे, तो बेटी को फंदे पर झूलता देख उनके तले जमीन खिसक गई। शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं।

धौलपुर पुलिस ने दूल्हे को ले जाएगी जेल

पुलिस जांच में जुटी घटना की सूचना मिलते ही पचगांव चौकी प्रभारी अरुण शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों की शिकायत पर रवि और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। कल रात पुलिस ने केस दर्ज किया है। रवि और उसके परिवार के खिलाफ दहेज मांगने और मानसिक उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है।