सार

धौलपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। इन मृतकों में मां, चाचा और बहन शामिल हैं। इस हादसे के दौरन एक चमत्कार भी हुआ, जिसमें एक डेढ़ साल का बच्चा जिंदा बच गया।

धौलपुर, आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे-44 पर बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक डेढ़ साल का मासूम सकुशल बच गया। हादसा चंद्र पेट्रोल पंप के पास हुआ, जब अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना का विवरण मनिया थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि मृतकों की पहचान विकास (22) पुत्र राकेश, नत्थो (21) पत्नी सोनू, और अनुष्का (8) पुत्री प्रताप के रूप में हुई है। ये सभी फिरोजपुर के रहने वाले थे। वहीं, नत्थो का डेढ़ साल का बेटा बल्लन सुरक्षित पाया गया।

दिल दहला देने वाला था धौलपुर हाइवे का ये हादसा

प्रारंभिक जांच में पता चला कि विकास अपनी भाभी नत्थो और चचेरी बहन अनुष्का को लेकर मनिया के दंडोली गांव में रिश्तेदारों के यहां एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की भयावहता प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयानक था कि बाइक पर सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद बाइक दूर जा गिरी और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, बल्लन को मामूली खरोंचें आईं, लेकिन वह सुरक्षित है।

महाकुंभ स्नान करके लौटे थे और हो गई मौत

परिवार में मातम मृतक नत्थो के चाचा मुकेश कुमार हाल ही में महाकुंभ स्नान करके लौटे थे और घर में कन्या भोजन का कार्यक्रम रखा गया था। इस हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस जांच में जुटी पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है, ताकि वाहन की पहचान की जा सके। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-वैलेटाइन वीक में 'लव सिटी' से निकले पति-पत्नी, कुछ दूर जाते ही दोनों की मौत