सार

Dholpur Shocking News : राजस्थान के धौलपुर में एक प्रेम कहानी का इतना भयानक अंत हुआ है कि देखने वालों के रोंगटे ही खड़े हो गए। वहीं पुलिस भी इस घटना से शॉक्ड है। समझ से परे है कि आखिर माजरा है क्या… 

धौलपुर (राजस्थान). धौलपुर जिले के नादनपुर थाना क्षेत्र के तिलउआ गांव के जंगलों में मंगलवार शाम जो हुआ, उसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। गांव के सन्नाटे भरे जंगल में दो युवा शवों की मौजूदगी ने न सिर्फ सनसनी फैलाई, बल्कि कई सवाल भी खड़े कर दिए। एक 22 वर्षीय युवक और 19 वर्षीय युवती की लाश एक साथ मिलने से पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने सबसे पहले जंगल में शवों को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे बसेड़ी थाना प्रभारी घनश्याम ने एफएसएल टीम को बुलाया और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। शवों को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर भेजा गया, जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया गया।

दोनों को मारा गया? या दोनों ने किया सुसाइज?

पुलिस के अनुसार, दोनों युवक-युवती पड़ोसी गांवों के रहने वाले थे और प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। परिजनों ने किसी तरह के आरोप नहीं लगाए हैं, बल्कि पुलिस को दिए गए बयान में सिर्फ 'स्वेच्छा से जान देने' की बात कही है। हालांकि, पुलिस अभी भी हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

इस दुखद घटना ने गांव में मातम पसरा

गांव में चर्चा है कि दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से पसंद करते थे लेकिन समाज या परिवार से डरकर यह कदम उठाया हो सकता है। फिर भी, बिना किसी सुसाइड नोट के यह सवाल अब भी बना हुआ है — क्या यह महज प्रेम में उठाया गया कदम है या फिर कहानी के पीछे कोई छिपा सच? इस दुखद घटना ने गांव में मातम पसरा दिया है।