सार

दो महीने पहले वह हाथों में मेहंदी रचाई, लाल जोड़ा पहनकर दुल्हन बनी और पिया के साथ सात फेरे लिए। लेकिन अब उसकी बुरी हालत में लाश मिली है। यह शाकिंग घटना राजस्थान के धौलपुर जिले से है।

धौलपुर, खबर राजस्थान के धौलपुर जिले से है। जहां एक 18 साल की लड़की की शादी 2 महीने पहले हुई थी। कुछ दिन पहले वह पीहर आई थी लेकिन अब मायके में उसकी लाश मिली है। उसके पिता की शिकायत पर पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ हत्या मारपीट समेत अन्य धारों में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच पड़ताल कोतवाली पुलिस कर रही है।

15 दिन पहले पति छोड़कर गुजरात गया

पुलिस ने बताया करीब 2 महीने पहले विरी सिंह की बेटी प्रीति की शादी करौली जिले में रहने वाले जतन सिंह से हुई थी । जतन सिंह गुजरात में मार्बल का काम करता है। वह 15 दिन पहले ही प्रीति को छोड़कर गुजरात गया था ।

पिता राजस्थान से गए यूपी और बेटी की मौत

विरि सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बेटी को और पत्नी को छोड़कर उत्तर प्रदेश रिश्तेदारी में गए थे। इस दौरान करीब 2 घंटे के लिए पत्नी भी किस्त के पैसे जमा करने चली गई थी । पीछे प्रीति घर में अकेली थी। वापस घर लौटे तो वह खून से लथपथ हालत में थी। उसके साथ गंभीर रूप से मारपीट की गई थी। वीरी सिंह की शिकायत पर पुलिस ने पड़ोसी पक्ष धर्मेंद्र ,वीरेंद्र समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । वीरी सिंह ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी ने धमकी दी थी अगर बेटी की शादी मेरे अलावा कहीं कर दी तो उसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। पुलिस ने आरोपी पक्ष की तलाश शुरू कर दी है।