Jammu Kashmir Vaishno Devi Landslide : जम्मू के किशनपुर-डोमेल रोड पर लैंडस्लाइड में 4 लोगों की मौत हुई, कई घायल हुए हैं। राजस्थान के धौलपुर के पांच युवक पानी के बहाव में बह गए। 2 तो बच गए, जबकि तीन लापता हैं।
Jammu Kashmir landslide News : जम्मू के किशनपुर-डोमेल रोड पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। वैष्णो देवी में अर्धकुमारी के पास लैंडस्लाइड हुई। वहीं डोडा जिले में बादल फटने 4 लोगों की मौत हो गई तो कई घायल हो गए। हादसे में किन लोगों की जान गईं हैं, अभी उनकी पहचान नहीं हुई है। लेकिन प्रशासन ने वैष्णो देवी यात्रा को फिलहाल स्थगित कर दिया है। बता दें कि इस लैंडस्लाइड और बाढ़ में धौलपुर के 5 युवक बह गए। दो ने तो किसी तरह अपनी जान बचा ली, लेकिन तीन अभी तक लापता बताए जाते हैं।
23 अगस्त को धौलपुर से वैष्णो देवी के लिए निकले थे पांचों
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के यह पांचों युवक धौलपुर जिले के सैंपऊ कस्बे निवासी हैं। सभी एक साथ 23 अगस्त को वैष्णो देवी के दर्शन के लिए निकले थे, मंगलवार सुबह वह कटरा से जम्मू लौट रहे थे। जैसे ही वह लोग किशनपुर-डोमेल रोड पर गरनई लोटा के पास पहुंचे तो लैंडस्लाइड के रूप में यह हादसा हो गया। हादसे की खबर लगते ही जम्मू प्रशासन और NDRF टीम मौके पर पहुंची और युवकों की तलाश शुरू की गई, जिसमें तीन युवक बच गए…लेकिन दो अभी भी लापता बताए जाते हैं।
जम्मू में लैंडस्लाइड और धौलपुर में कोहराम
जम्मू में हुए लैंडस्लाइड की खबर जैसे ही धौलपुर में पांचों युवक के परिजनों को पता चला तो हड़कंप मच गया। परिवार के लोग दौड़ते हुए पुलिस के पास पहुंचे और अपने बच्चों को तलाशने की गुहार लगाई। मामले की जानकारी देते हुए सैंपऊ थाना प्रभारी वीरेंद्र मीणा और एसडीएम कर्मवीर सिंह ने बताया कि सभी की तलाश की जा रही है। जल्दी लापता 2 युवक भी मिल जाएंगे।धौलपुर पुलिस ने बताया कि यश पुत्र शशिकांत गर्ग, प्रांशु पुत्र सुनील मित्तल और शिव बंसल पुत्र विनोद बंसल लापता हैं। जबकि आदित्य पुत्र हरिओम परमार और दीपक पुत्र विष्णु मित्तल का रेस्क्यू कर लिया गया है।
जम्मू-श्रीनगर में बारिश से हाहाकार
बता दें कि भारत के आधे से ज्यादा हिस्से में इस समय बारिश हो रही है। वहीं जम्मू-कश्मीर में तो पिछले तीन से लगातार पानी गिर रहा है। जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने दो दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिए हैं। इसके अलावा जम्मू-श्रीनगर के कई नेशनल और स्टेट हाईवे समेत कई सड़कों को बंद कर दिया है। बारिश ने लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। इतना ही नहीं कई जगह तो लैंडस्लाइड और सड़क हादसे भी हो रहे हैं।