horse riding competition 2025 : राजस्थान की 7 साल की धानवी सिंह ने राज्य स्तरीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में 7 मेडल जीतकर सबको चौंका दिया। जयपुर में आयोजित प्रतियोगिता में धानवी ने 4 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए।
horse riding competition 2025 : राजस्थान की मिट्टी में प्रतिभा की कोई कमी नहीं और करौली जिले की नन्हीं धानवी सिंह इसका ताजा उदाहरण हैं। महज़ कुछ साल की उम्र में जब अधिकतर बच्चे खेलने-कूदने तक सीमित रहते हैं, धानवी ने घोड़े की लगाम थामी और घुड़सवारी के मैदान में धमाकेदार एंट्री की।
7 साल की बच्ची ने घुड़सवारी में जीते 7 मेडल
हाल ही में जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में धानवी ने अपनी जबरदस्त कला से सभी को चौंका दिया। 61 कैवलरी सेंटर द्वारा आयोजित इस इवेंट में उसने हस्क और बॉल एंड बास्केट जैसे तकनीकी खेलों में कुल 7 मेडल—4 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज—अपने नाम किए।
IAS और कलेक्टर ने भी बच्ची को किया सलाम
इस शानदार प्रदर्शन के बाद सेना के कर्नल कमलजीत सिंह ने मंच पर धानवी को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इसके अलावा आईएएस अंकित कुमार सिंह और पूर्व कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने भी इस बाल प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह भविष्य की स्टार खिलाड़ी है।
गोल्ड मेडल जीतना चाहती है धानवी
धानवी को घुड़सवारी की प्रेरणा अपने पिता जितेंद्र सिंह पिचानौत से मिली, जो स्वयं इस खेल के शौकीन हैं और विदेशों तक भारतीय संस्कृति को पहुंचाने में सक्रिय रहे हैं। धानवी ने मात्र दो महीने की कड़ी मेहनत से इस स्तर की प्रतियोगिता में मेडल जीते, जो अपने आप में अद्वितीय उपलब्धि है। अब धानवी का अगला लक्ष्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीतना है। वह मानती हैं कि बेटियां अगर ठान लें तो किसी भी मुकाम को हासिल कर सकती हैं।