सार
khatu shyam baba : खाटू श्याम मंदिर में 125 किलो चांदी का रथ! एक करोड़ से ज़्यादा की लागत, दान करने वाले का नाम गुप्त। फाल्गुनी एकादशी पर बाबा श्याम देंगे दर्शन।
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में खाटू नरेश बाबा श्याम (khatu shyam baba) की नगरी में फाल्गुनी एकादशी (Falguni Ekadashi) की धूम है। इस बार बाबा श्याम 125 किलो चांदी से बने भव्य रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देंगे। यह रथ बीकानेर के नोखा में एक करोड़ रुपए से अधिक की लागत से तैयार किया गया है। रथ को बनाने में एक महीने से अधिक का समय लगा है और इसे अब खाटू श्याम मंदिर भेज दिया गया है।
दान करने वाले का नाम गुप्त रखा गया?
नोखा सिल्वर वर्क्स के कारीगरों रामगोपाल चांडक और सुनील राहड़ ने बताया कि इस रथ को बनाने के लिए प्रतिदिन 8 मजदूरों ने काम किया है। दानदाता का नाम गुप्त रखा गया है। यह रथ बाबा श्याम के भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा।इस बार खाटू श्याम मंदिर में एक और नया रथ तैयार किया गया है। यह रथ जीप में बनाया गया है ताकि इसे धक्का देने की जरूरत न पड़े। पहली बार बाबा श्याम भक्तों के लिए जीप में रथ तैयार किया गया है। पिछले मेले में पुराने रथ के पहिए निकलने की समस्या आ रही थी, इसलिए यह नया रथ बनाया गया है।
फाल्गुन एकादशी पर खाटू श्याम की निकलेगी रथ यात्र
फाल्गुन एकादशी के दिन सुबह श्याम मंदिर से रथ यात्रा शुरू होगी। यह यात्रा प्राचीन श्याम कुंड, अस्पताल चौराहा, पुराना बस स्टैंड होते हुए मुख्य बाजार कबूतर चौक पर समाप्त होगी। इसके अलावा, होली के अवसर पर बीकानेर में आरक्षण खिड़की 14 मार्च को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुली रहेगी। वहीं, नोखा में होली टोली ग्रुप ने गणेश वंदना के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं।