Delhi Jaipur highway accident: नीमराणा में दर्दनाक हादसा, खाटूधाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रेलर से टकराई, तीन की मौके पर मौत, एक घायल।
Khatushyamji car accident: राजस्थान के नीमराणा से शुक्रवार तड़के आई एक दुखद खबर ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। आस्था से भरी एक यात्रा की वापसी मातम में बदल गई जब दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रेलर में जा घुसी। खाटूधाम से बाबा श्याम के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार हो गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
थाने के सामने हुआ हादसा, कार ट्रेलर में समा गई
यह हादसा नीमराणा पुलिस थाने के ठीक सामने तड़के करीब 3 बजे हुआ। मारुति कार, जो चार लोगों को लेकर गुरुग्राम लौट रही थी, एक खड़े ट्रेलर में इतनी तेज टक्कर से जा टकराई कि पूरी तरह ट्रेलर में फंस गई। टक्कर की आवाज सुनते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को ट्रेलर से अलग कर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान वीरेंद्र कुमार (60), सतीश (40) और अंकुश कुमार (37) के रूप में हुई है। सभी गुरुग्राम और यूपी के रहने वाले थे। वहीं घायल युवक गुरमीत सिंह (अंबाला, हरियाणा) को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नींद और थकान बनी हादसे की बड़ी वजह
पूरी रात यात्रा कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार शायद ड्राइवर की नींद या थकान के कारण संतुलन खो बैठी। हादसे के समय पुलिस की रात्रि गश्त चल रही थी। हेड कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, पुलिस टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
हाइवे पर लगा जाम, फिर बहाल हुआ ट्रैफिक
हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर आधे घंटे से ज्यादा का जाम लग गया था। क्षतिग्रस्त कार और ट्रेलर को हटाने के बाद ट्रैफिक को धीरे-धीरे सामान्य किया गया। पुलिस ने मौके पर यातायात सुचारू करने के लिए अतिरिक्त बल भी तैनात किया।
नीमराणा पुलिस हादसे की जांच में जुटी है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। खाटूधाम की यह यात्रा, जो श्रद्धा और भक्ति से भरी थी, लौटते वक्त जिंदगी का ऐसा मोड़ लेगी किसी ने सोचा नहीं था।
यह भी पढ़ें: अब नहीं लगेगा घंटा भर, लखनऊ-कानपुर ट्रेन यात्रा होगी मात्र 40 मिनट में पूरी