Deeg shocking crime stories : राजस्थान में एक 20 वर्षीय भाभी ने अपनी 8 साल की ननद की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद खुद सास के पास गई और जुर्म कबूल किया। पुलिस आरोपी भाभी की तलाश में जुटी है।
Deeg shocking crime stories : राजस्थान के डीग जिले के सीकरी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां कोलरी गांव में एक 20 वर्षीय महिला ने अपनी 8 साल की ननद की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद वह बच्ची का शव गोद में लेकर सास के पास पहुंची और खुद ही हत्या की बात कबूल कर ली।
आधी रात को भाभी नींद से उठी और ननद को मार डाला
घटना शुक्रवार रात करीब 1 बजे की है। मृतक बच्ची सनम अपने भाई मुकीम की पत्नी वरीसा के साथ कमरे में सो रही थी। रात के सन्नाटे में जब सब सो रहे थे, तभी वरीसा उठी और मासूम बच्ची का गला दबाकर उसे मार डाला। इसके बाद वह शव को उठाकर अपनी सास हक्की के कमरे में गई और कहा— "अम्मी, इसे देखो... इसे क्या हो गया?" जब सास ने देखा कि बच्ची की सांस नहीं चल रही, तो गले पर निशान देखकर उसे शक हुआ। जब हक्की ने सख्ती से पूछा तो वरीसा बोली— "रात में यह उठी और मेरा गला दबाने लगी थी। अगर मैं उसे नहीं मारती तो वह मुझे मार देती।" यह सुनकर सास और मोहल्ले वाले स्तब्ध रह गए।
इस घटना से पूरे डीग जिले में मचा कोहराम
घटना के बाद वरीसा ने अपने पीहर फोन किया और कुछ ही घंटों में वहां से परिजन आकर उसे अपने साथ ले गए। सुबह होते-होते गांव में यह खबर फैल गई। परिवार ने दोपहर में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा और कल रात थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई।
डीग से लेकर सीकर की पुलिस कर रही छापेमारी
पुलिस फिलहाल वरीसा की तलाश कर रही है। उसका पीहर भटेसरा गांव (सीकरी) में है, जहां छापेमारी की जा रही है। सीकरी थानाधिकारी मुकेश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला स्पष्ट है। जल्द ही आरोपित महिला को गिरफ्तार किया जाएगा। यह घटना न केवल रिश्तों के बीच की दरार को उजागर करती है, बल्कि मासूमों की सुरक्षा को लेकर भी गहरे सवाल खड़े करती है।