Dausa School Principal Molestation : राजस्थान के दौसा जिले की पुलिस ने एक स्कूल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया है। जो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करता था, बच्चियों को संडे के दिन भी अपने कमरे में भी बुलाया था।
Dausa News : राजस्थान के दौसा जिले में गुरुवार को एक सरकारी स्कूल में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब छात्राओं ने अपने प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। मामला सामने आने के बाद गुस्साई महिलाओं और ग्रामीणों ने आरोपी प्रिंसिपल रमेश चंद्र राजोरिया की जमकर पिटाई कर दी। महिलाओं ने न केवल उसे दौड़ा-दौड़ाकर मारा, बल्कि उसके कपड़े भी फाड़ दिए। बाद में भीड़ ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।
छात्राओं को संडे को भी बुलाता था प्रिंसिपल
- स्थानीय लोगों के अनुसार, महात्मा गांधी सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय बैरवा की ढाणी में पढ़ने वाली छात्राएं पिछले कई दिनों से परिजनों को बता रही थीं कि प्रिंसिपल अशोभनीय हरकतें करता है। वह बच्चियों को रविवार को भी स्कूल बुलाने का दबाव डालता और बात छिपाने के लिए डराता-धमकाता था। परिजन लंबे समय से चुप थे, लेकिन शिकायतें बढ़ने के बाद गुरुवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंच गए।
- ग्रामीणों ने जैसे ही प्रिंसिपल को पकड़कर सवाल किए, माहौल बिगड़ गया। महिलाओं ने उसे पकड़कर जमकर पीटा और कपड़े फाड़ दिए। स्कूल परिसर में करीब दो घंटे तक अफरा-तफरी मची रही। परिजन शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते रहे।
- सूचना पर पापड़दा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। महिलाओं ने आरोपी प्रिंसिपल को पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
सांचौर की मार्मिक खबर : 30 साल के बेटे को छूते ही 60 वर्षीय मां की भी दर्दनाक मौत
6 साल पहले भी कांड कर चुका है प्रिंसिपल
- ग्रामीणों का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है, जब प्रिंसिपल पर ऐसा आरोप लगा हो। लगभग छह साल पहले भी छात्राओं ने छेड़छाड़ की शिकायत की थी, लेकिन उस समय मामले को नजरअंदाज कर दिया गया। लोगों का मानना है कि समय रहते कड़ी कार्रवाई होती, तो आज यह स्थिति नहीं बनती।
- ग्रामीणों और परिजनों ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि आरोपी प्रिंसिपल को निलंबित कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।