Shocking crime : 100 से ज़्यादा हत्याओं के आरोपी 'डॉक्टर डेथ' देवेंद्र शर्मा को पुजारी के भेष में गिरफ्तार किया गया। शवों को मगरमच्छों को खिलाकर सबूत मिटाने का खौफनाक खुलासा।

Shocking crime : देश को दहला देने वाले ‘डॉक्टर डेथ’ देवेंद्र शर्मा को दिल्ली पुलिस ने राजस्थान के दौसा जिले में एक आश्रम से गिरफ्तार कर लिया है। 67 साल का यह कुख्यात अपराधी पुजारी बनकर साधु-संतों के बीच रह रहा था, लेकिन असल में वह एक ऐसा सीरियल किलर है जिसने 100 से ज्यादा हत्याओं को अंजाम दिया और सबूत मिटाने के लिए शव मगरमच्छों को खिला दिए।

कभी मौत की सजा तो कभी मिली 20 साल जेल

शर्मा को दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा की अदालतों से सात अलग-अलग मामलों में उम्रकैद की सजा मिल चुकी है, जबकि गुरुग्राम में उसे मौत की सजा भी सुनाई जा चुकी है। पिछले साल अगस्त में उसे 20 दिन की पैरोल मिली थी, जिसके बाद से वह फरार था।

कैसे करता था वारदातें?

दिल्ली क्राइम ब्रांच के डीसीपी आदित्य गौतम ने बताया कि 2002 से 2004 के बीच शर्मा ने ट्रक और टैक्सी चालकों को फर्जी यात्राओं के बहाने बुलाकर बेरहमी से हत्या की और शवों को कासगंज (UP) की हजारा नहर में फेंक दिया, जहां मगरमच्छ सबूत साफ कर देते थे।

कभी चलाता था किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट

देवेंद्र शर्मा एक प्रशिक्षित आयुर्वेदिक डॉक्टर था और 1995 से 2004 के बीच अवैध किडनी रैकेट का सरगना भी रहा है। उसने करीब 125 से ज्यादा अवैध किडनी ट्रांसप्लांट करवाए थे। पुलिस रिकॉर्ड में उसके खिलाफ हत्या, अपहरण, धोखाधड़ी और डकैती के 27 से अधिक मामले दर्ज हैं।

अब क्या होगा?

छह महीने से ज्यादा चले इस ऑपरेशन के बाद पुलिस को शक है कि शर्मा ने पैरोल के दौरान भी आपराधिक गतिविधियां की हैं। अब उससे दोबारा पूछताछ की जाएगी और नए मामलों की जांच की जाएगी।