सार
दौसा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ताजा मामला राजस्थान के दौसा जिले का है, जहां एक कार तेज रफ्तार से आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक नवविवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई।
मृतक परिवार नोएडा का रहने वाला था
जानकारी के अनुसार, मृतक परिवार नोएडा का रहने वाला था और धार्मिक स्थल गरीबदास महाराज के दर्शन कर लौट रहा था। कार में सवार 30 वर्षीय लविक चौहान, उनके पिता महिपाल चौहान और मां गीता देवी की हादसे में मौत हो गई, जबकि लविक की पत्नी पूजा गंभीर रूप से घायल हो गई। पूजा और लविक की शादी इसी महीने 3 फरवरी को हुई थी। शादी के बाद यह उनका पहला धार्मिक दौरा था, जो इस भीषण दुर्घटना के साथ दुखद अंत में बदल गया।
एक्सप्रेसवे के कोलवा में इस वजह से हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार तेज रफ्तार में थी और आगे चल रहे ट्रक से पर्याप्त दूरी नहीं बना सकी। एक्सप्रेसवे के कोलवा थाना क्षेत्र में गाड़ी सीधे ट्रक से टकरा गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी में बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
कोलवा थाना पुलिस मौके पर
हादसे की सूचना मिलते ही कोलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पूजा को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है, हालांकि शुरुआती जांच में ओवरस्पीड और लापरवाही हादसे की वजह मानी जा रही है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगातार हो रहे सड़क हादसे चिंता का विषय बन गए हैं।
यह भी पढ़ें-श्मशान के मंदिर का रहस्य: यहां महाशिवरात्रि पर आधी रात को होती है अनोखी शिव पूजा