सार

Dausa News : दौसा में दर्दनाक सड़क हादसे में महाकुंभ से लौट रहे पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। कार और ट्रेलर की टक्कर में एक ही परिवार के सदस्य शामिल हैं। हादसे में तीन अन्य घायल भी हुए हैं।

दौसा,  राजस्थान के दौसा जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें महाकुंभ से लौट रहे पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। हादसा दौसा शहर बाईपास पर हुआ, जब श्रद्धालुओं की कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से टकरा गई। बताया जाता है कि मरने वाली पांचों लोग एक परिवार के सदस्य थे। जो एक कार में सवार होकर प्रयागराज महकुंभ (Prayagraj Mahakumbh 2025) गए थे। लेकिन उनको क्या पता था कि वह घर पहुंचने से पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह जाएंगे।

दौसा शहर बाईपास पर हुआ यह भयानक हादसा

मंगलवार सुबह करीब 11 बजे एक तेज़ रफ्तार कार दौसा शहर बाईपास पर खड़े ट्रेलर में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार लोगों को बाहर निकालने में करीब एक घंटा लग गया। कार में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई।

दौसा डीएसपी ने बताया मृतक सभी एक परिवार के सदस्य

दौसा डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों की पहचान मुकुट बिहारी (पुत्र कस्तूर चंद), उनकी पत्नी गुड्डी देवी, निधि (पत्नी राकेश सोनी), राकेश (पुत्र किशनलाल) और नफीस के रूप में हुई है। सभी मृतक टोंक जिले के देवली कस्बे के निवासी थे और प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के बाद अपने घर लौट रहे थे। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें दीपेश परवानी (जयपुर निवासी), धर्मवीर (ट्रक चालक) और रामचरण (मेकैनिक) शामिल हैं। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

कहीं हादसे की वजह यह तो नहीं…

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि कार में गैस किट लगी हुई थी, जिससे दुर्घटनास्थल पर आग लगने की आशंका थी। इसे देखते हुए प्रशासन ने मौके पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया और सावधानी बरतते हुए बचाव कार्य किया।

स्थानीय लोग बोले–यह बाइपास बना ‘मौत का रास्ता’

स्थानीय लोगों का कहना है कि दौसा शहर बाईपास पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। सड़क किनारे भारी वाहन खड़े रहने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। पुलिस ने ट्रेलर के चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें-कार की छत गायब-कट गए गले, महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की मौत देख कांप गया कलेजा