सार
दौसा, महिलाओं के अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करके उनसे लाखों रुपए ऐंठने के कई मामले आप सुनते होंगे। जहां कोई आरोपी एक या दो महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर उनके अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लेता है और फिर ब्लैकमेल करके लाखों रुपए ऐंठ लेता है। लेकिन राजस्थान के दौसा जिले की पुलिस ने सवाई माधोपुर के बाटोदा थाना इलाके के गांव मोरपा निवासी 22 साल के रमन उर्फ नरेंद्र मीणा को गिरफ्तार किया तो उसकी कहानी सुनकर पुलिस खुद भी सकते में आ गई।
35 से ज्यादा महिलाओं के बनाए अश्लील वीडियो
आरोपी रमन ने अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर रुपए ऐंठने के अपराध को अपना बिजनेस बना लिया था। जो पिछले 2 साल में करीब 35 से ज्यादा महिलाओं के अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर उन्हें ब्लैकमेल करके लाखों रुपए ऐंठ चुका था।
आरोपी महिलाओं को फंसाने के लिए अपनाता था यह ट्रिक
आरोपी खुद को फेसबुक पर कस्टम ऑफिसर बताकर फर्जी प्रोफाइल बना था और फिर महिलाओं से दोस्ती करके उनका विश्वास जीत लेता। इसके बाद उनसे व्हाट्सएप्प कॉलिंग के जरिए अश्लील वीडियो कॉलिंग करता और फिर इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर मोटी राशि वसूलता था। दौसा जिले की एक महिला अधिकारी को आरोपी रमन ने अपने जाल में फंसाया। रमन ने उसका भी वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और 5 लाख रुपए ऐंठ लिए। लेकिन उस महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और इसके बाद मामले में आरोपी की गिरफ्तारी हुई।
मोबाइल में 35 महिलाओं के अश्लील क्लिप
पुलिस ने जब आरोपी का मोबाइल चेक किया गया तो पुलिस को उस मोबाइल में 35 महिलाओं के अश्लील वीडियो मिले। ज्यादातर की उम्र 25 से 40 साल के बीच थी और सभी पढ़ी-लिखी और किसी न किसी पद पर काम करने वाली थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी रमन को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। हालांकि अभी तक पुलिस को रमन का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। लेकिन माना जा रहा है कि अब इसकी गिरफ्तारी के बाद कई पीड़िताएं सामने आ सकती है। बरहाल रमन की गिरफ्तारी के बाद राजस्थान के कई जिलों में हड़कंप मचा है।
यह भी पढ़ें-छोटे से भतीजे को अपना मर्द मान बैठी चाची: हर रात उसकी के साथ बनाती संबंध