सार

पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने यूट्यूबर एल्विश यादव (youtuber elvish yadav) के साथ फोटो शेयर की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। यूजर्स ने नेता के इस कदम पर सवाल उठाए हैं।

जयपुर। विवादों में रहने वाले यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार उनके साथ पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं। दरअसल, खाचरियावास ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एल्विश यादव के साथ एक फोटो पोस्ट की, जिसके बाद वे यूजर्स के निशाने पर आ गए।

यूजर्स ने राजस्थान के इस नेता को लगा दी लताड़

सोशल मीडिया पर खाचरियावास की यह फोटो आते ही लोगों ने मिश्रित प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। कई यूजर्स ने सवाल उठाए कि एक वरिष्ठ नेता को ऐसे व्यक्ति के साथ फोटो शेयर करने की क्या जरूरत थी, जो अक्सर विवादों में रहता है?

जानिए क्यों गुस्से में सोशल मीडिया पर यूजर

एक यूजर ने लिखा, "किन छपरियों से मिलते हो सर, आ भी..." वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, "यही दिन देखने बाकी थे, अब नेता भी ऐसे लोगों के साथ फोटो खिंचवाने लगे!" कुछ यूजर्स ने तंज कसते हुए कहा कि एक जनप्रतिनिधि को ऐसे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ जुड़ने से बचना चाहिए, जो कई बार विवादों में घिर चुका हो।

क्यों मिले थे एल्विश यादव और खाचरियावास?

खबरों के मुताबिक, एल्विश यादव और प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) के बेटे आपस में अच्छे दोस्त हैं। इसी वजह से एल्विश जयपुर में खाचरियावास के घर पहुंचे थे। मुलाकात के दौरान दोनों ने एक फोटो क्लिक की और खाचरियावास ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। हालांकि, खाचरियावास ने इसे एक सामान्य मुलाकात बताया, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना कम नहीं हो रही है।

विवादों से जुड़ा रहा है एल्विश यादव का नाम

यूट्यूबर एल्विश यादव अक्सर विवादों में रहते हैं। कुछ समय पहले जयपुर के एक रेस्टोरेंट में एक युवक को थप्पड़ मारने का उनका वीडियो वायरल हुआ था। इसके अलावा, उन पर भाषा की अश्लीलता और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के आरोप भी लग चुके हैं।

नेताओं के लिए सोशल मीडिया की सीख

यह घटना यह बताती है कि अब नेताओं के हर कदम पर सोशल मीडिया की पैनी नजर रहती है। लोगों की भावनाओं को समझते हुए किसके साथ जुड़ना है और किसके साथ नहीं, यह सोच-समझकर फैसला लेना जरूरी हो गया है।