सार

Tonk News : राजस्थान के टोंक में बीएसएनएल ऑफिस के पास गौवंश के अवशेष मिलने से तनाव का माहौल। हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और कलेक्टर सौम्या झा से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। रमजान के पहले जुम्मे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

टोंक. राजस्थान का संवेदनशील जिला माने जाने वाला टोंक (Tonk) जिला एक बार फिर से चर्चा में है। पिछले दिनों चुनाव के दौरान एक अधिकारी को थप्पड़ मारने के बाद चर्चा में आया यह जिला आज फिर से नई परेशानी में घिर गया है। आज शहर के व्यस्त चौराहे पर गाय का कटा हुआ सर और शरीर के अवशेष मिलने के कारण जिले की महिला कलेक्टर सौम्या झा (Collector Soumya Jha) की टेंशन बढ़ती जा रही है।

जानिए क्यों चर्चा में आया फिर टोंक जिला…

दरअसल, टोंक जिले के बीचो-बीच स्थित बीएसएनएल ऑफिस के पास में आज गोवंश के अवशेष मिले हैं। इसकी सूचना जैसे ही हिंदू संगठन और बीजेपी नेताओं को मिली मौके पर भीड़ जमा हो गई । हिंदू संगठनों ने इस घटना का जोरदार विरोध किया और भीड़ बढ़ने लगी । जबकि आज रमजान का पहला जुम्मा है और टोंक मुस्लिम बहुल इलाका है।

कलेक्टर सौम्या झा ने तैनात कर दी पुलिस-फोर्स

भारतीय जनता पार्टी (BJP) और हिंदू संगठन से जुड़े हुए लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए टोंक जिले की कलेक्टर सौम्या झा को एक लेटर सौंपा है और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बताया जा रहा है इस पूरे घटनाक्रम के दौरान संगठनों ने बाजार बंद करने की कोशिश की है और इस कारण व्यापारियों से उनकी झड़प भी हुई है। मौके पर टोंक जिले की पूरी पुलिस के अलावा पुलिस की अन्य एजेंसियां भी तैनात की गई है । पुलिस अधिकारी राजेश विद्यार्थी ने कहा आसपास लगे हुए सारे सीसीटीवी फुटेज निकलवा रहे हैं और इसके आधार पर आरोपियों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। उधर जिला कलेक्टर ने शहर वासियों को शांति बनाए रखने की अपील की है।