Churu gang rape case: "घर की देहरी से विश्वास उठ जाए तो इंसान कहां जाए?" – कुछ ऐसा ही हुआ राजस्थान के चुरू जिले में, जहां एक विवाहिता के साथ उसकी अपनी भाभी ने विश्वासघात की सारी हदें पार कर दीं। नशीली चाय पिलाकर ननद को होटल ले जाया गया, जहां उसके साथ गैंगरेप कर अश्लील वीडियो बनाया गया। मामला अब पुलिस तक पहुंचा है और पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।

भाभी ने मांगी मदद, फिर पिलाई नशीली चाय

यह खौफनाक मामला चुरू जिले केसरदारशहर थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। पीड़िता ने बताया कि वह पिछले छह साल से अपने पीहर में रह रही है और खेती-किसानी का काम कर रही है। कुछ दिन पहले उसकी भाभी ने खाना बनाने में मदद मांगते हुए उसे अपने घर बुलाया। वहां भाभी ने चाय पिलाई, जो नशीली थी। कुछ ही देर में उसे बेहोशी छाने लगी।

तीन युवकों ने किया रेप, होटल में होश आया तो बदन पर नहीं था एक कपड़ा

विवाहिता के मुताबिक बेहोशी की हालत में उसे एक होटल में ले जाया गया, जहां पहले से मौजूद तीन युवकों ने उसके साथ बलात्कार किया। जब वह होश में आई, तो खुद को होटल के कमरे में निर्वस्त्र पाया। उसके सामने खड़ी भाभी और तीन युवक हंस रहे थे और वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करने लगे।

वीडियो वायरल करने की धमकी, पिस्तौल दिखाकर डराया

पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने वीडियो को वायरल करने की धमकी दी और कहा कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो जान से मार देंगे। इन लोगों ने पिस्तौल भी दिखाई और लगातार ब्लैकमेल कर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया।

शुरुआत में पीड़िता बदनामी के डर से चुप रही, लेकिन जैसे-जैसे आरोपियों ने उसके अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने शुरू किए, उसका सब्र टूट गया। आखिरकार वह सरदारशहर थाने पहुंची और चार लोगों – अपनी भाभी समेत – के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच में जुटी टीम

पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है और होटल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पहले होने वाली सास को भगा ले गया दामाद, अब ससुर को दे रहा धमकी-"अब भूल जाओ"