सार
जयपुर. रेलवे में फर्जी भर्ती मामले में सीबीआई ने अपनी जांच को तेज़ कर दिया है। पश्चिम मध्य रेलवे मंडल में हुए इस भर्ती घोटाले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जांच एजेंसी ने रेलवे के तीन कर्मचारियों सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
जब रेलवे ने निकाली भर्ती प्रक्रिया
नकली उम्मीदवारों से कराई गई परीक्षा सूत्रों के अनुसार, यह मामला तब सामने आया जब रेलवे भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और फिटनेस टेस्ट में डमी उम्मीदवारों को बैठाकर नौकरी दिलाने की शिकायतें मिलीं। रेलवे विजिलेंस टीम ने इन शिकायतों की जांच की और फर्जीवाड़े की पुष्टि होते ही रेलवे प्रशासन ने दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।
रेलवे के अधिकारियों के अलावा यह लोग थे शामिल
सीबीआई की जांच में सात आरोपी चिन्हित सीबीआई ने इस मामले में गहन जांच के बाद सात आरोपियों को चिन्हित किया है, जिनमें रेलवे के अधिकारियों के अलावा बाहरी लोग भी शामिल हैं। प्रमुख आरोपियों में मालगाड़ी प्रबंधक राजेंद्र मीणा, खलासी हेल्पर सपना मीणा और तकनीकी पद पर तैनात चेतराम मीणा का नाम शामिल है। इसके अलावा, लक्ष्मी मीणा और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
एक परीक्षा के लिए खर्च कर दिए 15 लाख रुपए
शिकायत के बाद खुला फर्जीवाड़ा इस मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी महिला कर्मचारी सपना मीणा के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने 15 लाख रुपये देकर लिखित परीक्षा और फिटनेस टेस्ट में डमी उम्मीदवारों को शामिल करवाया और रेलवे में नौकरी प्राप्त की। इस शिकायत के आधार पर कोटा रेल मंडल प्रशासन ने जांच शुरू की, जिसके बाद दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया और विजिलेंस टीम को मामले की गहराई से जांच के लिए निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें-कलेक्टर टीना डाबी ने पाकिस्तानियों दी ऐसी जबरदस्त खुशी, छलक गए आंसू...
रेलवे भर्ती घोटाले में सीबीआई की एंट्री
सीबीआई की सख्ती, जल्द हो सकती हैं गिरफ्तारियां रेलवे भर्ती घोटाले में सीबीआई की एंट्री के बाद अब जांच का दायरा और बढ़ गया है। सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इस मामले में शामिल अन्य लोगों की भी जल्द ही पहचान की जाएगी और उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। इस फर्जीवाड़े से रेलवे की भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं, और अब सीबीआई की जांच से उम्मीद की जा रही है कि दोषियों को सख्त सजा मिलेगी और भविष्य में ऐसे घोटालों पर रोक लगाई जा सकेगी।