सार

Rajasthan border alert: राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में गुरुवार रात धमाकों और ब्लैकआउट से दहशत फैल गई। पाकिस्तान की ओर से 56 ड्रोन हमलों की कोशिश नाकाम, भारतीय रक्षा प्रणाली ने दिखाई ताकत।

Pakistani drones near Jaisalmer: गुरुवार रात राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में एक ऐसा मंजर देखने को मिला, जिसने हर किसी की धड़कनें तेज़ कर दीं। रात के सन्नाटे को चीरते हुए आसमान में अचानक तेज़ धमाकों की आवाज़ें गूंज उठीं और कुछ ही मिनटों में जैसलमेर और श्रीगंगानगर ब्लैकआउट की चपेट में आ गए। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, खबर आई कि पाकिस्तान की ओर से 56 ड्रोन हमलों की कोशिश की गई थी जिसे भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने नाकाम कर दिया।

धमाकों से गूंज उठा सीमावर्ती इलाका, ब्लैकआउट के बीच फैली दहशत

राजस्थान के जैसलमेर और श्रीगंगानगर जिले गुरुवार रात अचानक हाई अलर्ट पर आ गए। रात 9 बजे जैसलमेर में ब्लैकआउट किया गया, जिसके तुरंत बाद आसमान में तेज़ रोशनी और धमाकों की आवाज़ें सुनाई दीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पूर्व दिशा की ओर लगातार चमक और तेज़ आवाजें इलाके में दहशत फैला रही थीं।

56 ड्रोन हमलों की कोशिश, भारतीय रक्षा प्रणाली ने बनाई 'अदृश्य ढाल'

रक्षा सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान की ओर से एक साथ 56 ड्रोन भारतीय सीमा की ओर भेजे गए। इनमें से अधिकांश ड्रोन जैसलमेर और श्रीगंगानगर की सीमा पर देखे गए, लेकिन भारतीय वायुसेना और रडार सिस्टम की सक्रियता ने इन सभी को समय रहते निष्क्रिय कर दिया।

जैसलमेर के तनोट क्षेत्र में पांच ड्रोन भारतीय सीमा में घुस भी आए, लेकिन हथियार से लैस नहीं थे। आशंका जताई जा रही है कि इन्हें सिर्फ रैकी (जासूसी) के लिए भेजा गया था।

श्रीगंगानगर में संदिग्ध ड्रोन बरामद, पोकरण में पाकिस्तानी फाइटर जेट गिराने की चर्चा

श्रीगंगानगर के घड़साना इलाके में बीएसएफ को एक संदिग्ध ड्रोन मिला है, जिसकी जांच जारी है। वहीं, पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में एक पाकिस्तानी फाइटर जेट को मार गिराने और उसके पायलट को पकड़े जाने की अटकलें सामने आई हैं। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए श्रीगंगानगर प्रशासन ने आगामी दो महीने के लिए आतिशबाजी और पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। मुनाबाव-भगत की कोठी के बीच चलने वाली ट्रेन को शुक्रवार के लिए रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा जयपुर-जैसलमेर रेल मार्ग पर भी आंशिक संचालन पर रोक लगाई गई है।

सेना और सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव मोड पर, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी को और कड़ा किया गया है। सेना की अतिरिक्त टुकड़ियां भेजी गई हैं और वायुसेना की गतिविधियों में तेजी आई है। पुलिस और प्रशासन ने आम नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने को कहा है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में हाई अलर्ट : हर परिवार करे आपातकालीन तैयारी…साथ लेकर चलें ये चीजें