सार
प्रयागराज. महाकुंभ 2025 में राजस्थान सरकार ने राज्य के श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाओं का प्रबंध किया है। देवस्थान विभाग ने श्रद्धालुओं की मदद और आराम के लिए प्रयागराज में राजस्थान मंडप की स्थापना की है। इस मंडप में आवास, भोजन, चिकित्सा और सुरक्षा जैसी व्यवस्थाएं पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं।
महाकुंभ में यहां बना है राजस्थान मंडप
देवस्थान विभाग के आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि प्रयागराज में राज्य सरकार को आवंटित प्लॉट नंबर 97, सेक्टर 7 कैलाशपुरी मार्ग पर राजस्थान मंडप स्थापित किया गया है। इस मंडप में 49 टेंट लगाए गए हैं, जिनमें डबल बेड और अटैच लेट-बाथ की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही 30 बेड की डोरमेट्री भी उपलब्ध कराई गई है। राजस्थान से आए श्रद्धालुओं को मंडप में निःशुल्क भोजन की सुविधा भी दी जा रही है।
पुलिस जवान से लेकर डॉक्टर तक तैनात
श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए मंडप में दो चिकित्सक और दो पैरामेडिकल स्टाफ तैनात किए गए हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग की ओर से एक उपाधीक्षक पुलिस और एक सब.इंस्पेक्टर को जाब्ते सहित नियुक्त किया गया है।
यह हैं राजस्थान मंडप का संपर्क नंबर
देवस्थान विभाग ने राजस्थान मंडप में हेल्प डेस्क स्थापित की है ताकि श्रद्धालु किसी भी समस्या में तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें। इस हेल्प डेस्क पर सहायक देवस्थान आयुक्त गौरव सोनी मो 9929637447, देवस्थान निरीक्षक पुष्पेंद्र चतुर्वेदी 6367387261 और प्रबंधक मनोज शर्मा 9887812885द्ध को नियुक्त किया गया है। राजस्थान मंडप का संपर्क नंबर 0532-2977044 है।
देवस्थान विभाग ने उदयपुर मुख्यालय में भी एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। श्रद्धालु सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक 0294.2426130, 0294.2426131 और 0294.2426132 पर संपर्क कर राजस्थान मंडप और महाकुंभ से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। राजस्थान सरकार के ये प्रबंध राज्य के श्रद्धालुओं को महाकुंभ में श्रद्धा और शांति के साथ सहभागी होने का अवसर प्रदान कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-महाकुंभ में सीएम योगी की बैठक में क्या हुआ खास? 15 प्वांइट में जानिए बड़े फैसले