सार
राजस्थान से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां बीकानेर जिले के झाड़ेली गांव में सिर्फ बाल काटने पर विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस ने एक्शन लेते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आइए जानिए क्या है पूरा मामला….
बीकानेर, राजस्थान के बीकानेर जिले के एक छोटे से गांव में 13 मार्च की शाम एक मामूली सी लगने वाली घटना ने देखते ही देखते बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। झाड़ेली गांव के एक सैलून में पहुंचे हनुमान राम मेघवाल को अंदाजा भी नहीं था कि उसकी एक साधारण सी मांग पर बवाल मच जाएगा। बीकानेर पुलिस ने एक्शन लिया है और दो लोगों को अरेस्ट कर लिया।
बीकानेर में सैलून पर जब हुआ हंगामा
जब सैलून में गर्मा गया माहौल हनुमान राम जब सैलून में पहुंचे और कटिंग करवाने की बात कही, तो सैलून मालिक किशनलाल नाई ने इनकार कर दिया। इस इनकार ने हनुमान राम को चौंका दिया और बहस शुरू हो गई। दुकान में मौजूद अन्य लोग भी इस चर्चा में कूद पड़े, और देखते ही देखते माहौल गर्मा गया। वायरल वीडियो ने पकड़ा तूल वहीं मौजूद भगीरथ जाट ने इस पूरे विवाद का वीडियो बना लिया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। वीडियो तेजी से वायरल होने लगा और पुलिस तक पहुंच गया। जब पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया, तो स्थिति और भी गंभीर हो गई।
बीकानेर के जसरासर थाना पुलिस ने लिया तगड़ा एक्शन
कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारियां जसरासर थाना पुलिस ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की। किशनलाल नाई और वीडियो वायरल करने वाले भगीरथ जाट के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
राजस्थान में जातिगत भेदभाव के मामले आते रहते
सामाजिक बदलाव की जरूरत राजस्थान में जातिगत भेदभाव के ऐसे मामले पहले भी सामने आते रहे हैं, जहां दलित समाज के लोगों को सार्वजनिक सुविधाओं से वंचित किया जाता है। हालांकि, बीते कुछ वर्षों में समाज में जागरूकता आई है और कई सवर्ण समाज के लोग भी भेदभाव के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।