फिल्मी कहानी से कम नहीं राजस्थान के इस किले की कहानी,आज भी यहां पड़ा है खजाना
राजस्थान में वैसे कई सारे किले हैं, लेकिन जूनागढ़ फोर्ट के बारे में कई ऐसी बातें निकलकर सामने आई, जो जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
राजस्थान के किले की अनसुनी कहानी
सोने-चांदी से बना राजा-महाराजाओं का बड़ा सा महल और उस महल के तहखानों में खजाना, यह कहानी आपने फिल्मों में सुनी होगी। लेकिन राजस्थान में भी एक किला है जिसकी कहानी ऐसी ही है।
जूनागढ़ फोर्ट का इतिहास
हम बात कर रहे हैं राजस्थान के सरहदी इलाके बीकानेर के जूनागढ़ फोर्ट की। वहीं जूनागढ़ फोर्ट जिसमें एक जैसे 9 महल है।
महाराजा रायसिंह ने करवाया था निर्माण
इस किले का निर्माण विक्रम संवत 1645 में महाराजा रायसिंह के द्वारा करवाया गया। यह पूरा किला लाल पत्थरों से बनाया हुआ है। जो सर्दियों में तो गर्म और गर्मी में ठंडा रहता है।
सोने-चांदी के कमरे
इतना ही नहीं इस फोर्ट के अंदर राजा-महाराजाओं के कई कमरों में सोने और चांदी का भी काम किया गया है। कहा जाता है कि इस किले में कई खुफिया दरवाजे,गुफाएं और तहखाने हैं।
खाई में मिले सोने के बिस्किट
कहा जाता है कि यहां राजा-महाराजाओं ने अपने समय में सोना सहित अन्य खजाना छुपाया था। कई साल पहले यहां किले की खाई में सोने के बिस्किट भी मिले थे। हालांकि यहां बाद में कई बार खजाने को निकालने के लिए लोगों ने सर्च किया। लेकिन किसी को भी सफलता नहीं मिली।