सार
जयपुर. राजस्थान में सरकारी परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट बैठाकर सरकारी नौकरी लगने के हम कई मामले सुनते हैं। सरकारी एजेंसियां पूरे मामले का खुलासा करती है। लेकिन राजस्थान के कोटा में पत्नी के फर्जीवाड़े का खुलासा उसी के पति ने किया है। महिला वर्तमान में कोटा डीआरएम ऑफिस में सरकारी नौकरी कर रही है। जिसके पति मनीष मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस करके आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी सपना मीणा साल 2019 में आरआरबी बोर्ड अजमेर में ग्रुप डी की भर्ती में शामिल हुई।
2023 की परीक्षा में डमी कैंडिडेट को बैठा दिया
2023 में जब परीक्षा आयोजित हुई तब सपना ने अपने रिश्तेदार के जरिए एक डमी कैंडिडेट को परीक्षा में बैठा दिया। जिसके 15 लाख रुपए लगे। यह रुपए मनीष मीणा ने कर्ज लेकर दिए थे। नौकरी लगने के बाद सपना ने ट्रेनिंग की और फिर कोटा में ही साल 2024 में उसने नौकरी ज्वाइन की। नौकरी लगने के बाद सपना मनीष को छोड़कर चली गई।
पूरे राजस्थान में चर्चा का विषय बना हुआ है मामला
जब मनीष ने रेलवे के अधिकारियों को इस मामले में शिकायत की तो सपना मीणा को नौकरी से निलंबित कर दिया। उसके खिलाफ वर्तमान में रेलवे के द्वारा जांच भी की जा रही है। मामले में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पूरी जांच होने के बाद ही मामले की हकीकत पता चल सकेगी। बरहाल फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद यह पूरे राजस्थान में चर्चा का विषय बना हुआ है। क्योंकि रेलवे जैसी परीक्षाओं में भी डमी कैंडिडेट बैठाकर लोगों को परीक्षा दिलवाई जा रही है।
यह भी पढ़ें-सिपाही बोला-कुंभ जाने दीजिए...सारे पाप कट जाएंगे, वायरल हुआ DSP साहब का जवाब