Bhilwara Shocking Crime News : राजस्थान के भीलवाड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां जहाजपुर इलाके में एक कार ठेले से क्या टच हो गई, ठेले वालों ने युवक को गाड़ी से उतारकर पीट-पीटकर मौके पर ही मार डाला।

Bhilwara Shocking Crime News : राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में स्थित जहाजपुर कस्बे से बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। हालात तनावपूर्ण हो चले हैं। देर रात से एसपी पुलिस थाने पर ही मौजूद हैं। विधायक गोपीनाथ मीणा के साथ कई हिंदूवादी संगठनों के लोग तैनात हैं। दरअसल जरा सी बात पर 25 साल के एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के बाद से ही तनाव फैला हुआ है। विवाद की जड़ बेहद ही मामूली थी। पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं।

बस ठेले वाले की एक सलाह बनी मौत की वजह

दरअसल बीती रात करीब आठ बजे जहाजपुर कस्बे में रहने वाला पच्चीस साल का युवक सीताराम अपने तीन साथियों दिलखुश, सिकंदर और दीपक के साथ एक ही कार में सवार होकर किसी सामाजिक आयोजन में गया था। वहां से वापस लौटने के दौरान जहाजपुर कस्बे में ही उनकी कार नजदीक से गुजर रहे राशिद के ठेले से टच हो गई। सीताराम ने राशिद को कार मे बैठे हुए ही ठेला सही से चलाने की नसीहत दी तो इसी बात पर बवाल हो गया।

भीलवाड़ा में 10 से ज्यादा थानों की पुलिस मौके पर

राशिद ने अपने बीस से ज्यादा साथियों को बुलाया और उन्होनें कार चला रहे सीताराम को कार से खींचकर बाहर निकाला। उसे इतनी पीटा की उसकी वहीं पर जान चली गई। पुलिस पहुंची तो पुलिस ने सीताराम के साथियों को ही हिरासत में ले लिया और उनको थाने ले आई। बाद में जब उनके परिवार तक घटना की जानकारी पहुंची तो वे लोग थाने पर जमा हुए। देर रात एसपी को सूचना मिली तो वे भी मौके पर पहुंचे। हालत तनावपूर्ण होने पर दस से ज्यादा पुलिस थानों की फोर्स को मौके पर बुलाया गया। फिलहाल बीस लोगों पर केस दर्ज किया है। सोलह नामजद हैं और उनमें से राशिद को अरेस्ट किया गया है।