सार
भीलवाड़ा (राजस्थान). भीलवाड़ा में बुधवार रात एक युवक और युवती ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। यह हृदयविदारक घटना समेलिया फाटक के पास हुई, जहां दोनों ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर अपनी जान दे दी। लोको पायलट ने उन्हें देख ट्रेन रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों के ऊपर से ट्रेन गुजर चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची।
युवक-युवती की पहचान आधार कार्ड से हुई
पुलिस को मृतकों के पास से एक बैग मिला, जिसमें कुछ कपड़े, 10वीं-12वीं की मार्कशीट और दो आधार कार्ड थे। आधार कार्ड के आधार पर मृतकों की पहचान अर्जुन लोधा (निवासी डगरिया, बूंदी) और कविता जांगिड़ (निवासी बूंदी) के रूप में हुई। परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद वे भीलवाड़ा पहुंचे।
साथ जी नहीं सके तो साथ मरने का कर लिया फैसला
पुर थाना प्रभारी पुष्पा कसौटिया ने बताया कि लड़की के परिजनों ने दो दिन पहले हिंडोली थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजन और पुलिस कविता की तलाश कर रहे थे, लेकिन उन्हें यह खबर मिली कि दोनों ने आत्महत्या कर ली।
अजमेर से हैदराबाद जा रही ट्रेन बनी मौत की गबाह
घटना मंगलवार देर रात की है। अजमेर से हैदराबाद जा रही ट्रेन जब भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन से करीब 4 किलोमीटर दूर समेलिया फाटक के पास पहुंची, तभी युवक-युवती अचानक रेलवे ट्रैक पर आ गए और ट्रेन के सामने लेट गए। लोको पायलट ने तुरंत ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन ट्रेन नहीं रुक सकी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की जांच में किया हुआ खुलासा
सूचना मिलने के बाद दोनों के परिवार वाले भीलवाड़ा पहुंचे। पुलिस ने शवों को महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। पुलिस को संदेह है कि परिवार के विरोध के कारण दोनों ने इस तरह का कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें-कब्र से 'निकली' औरत की लाश, खुद ने बताया किसने दी मौत...खौफनाक कहानी