सार

बॉलीवुड की जानी दुशमन फिल्म में हमने देखा है कि डाकू बाराती और दूल्हे के सामने दुल्हन का अपहरण कर लेते हैं। लेकिन रियल लाइफ का एक मामला राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से सामने आया है। जहां दूल्हे का हाथ पकड़े दुल्हन को गुंड़े उठाकर ले गए।

भीलवाड़ा (राजस्थान). फेरे होने के कुछ घंटों के बाद नए जीवन की शुरुआत करने से पहले.... दूल्हा और दुल्हन मंदिर गए थे भगवान का आर्शीवाद लेने के लिए। लेकिन मंदिर के बाहर से ही दुल्हन का अपहरण हो गया। दूल्हे ने दुल्हन का हाथ पकड़ा था। कुछ ही देर में कुछ गाड़ियों में गुंडे भरकर आए और वे दुल्हन को उठा ले गए। दूल्हे और उसके परिवार के लोगों के गले पर तलवार लगाई और उसके बाद दुल्हन गायब कर दी गई। मामला राजस्थान के भीलवाड़ा जिले का है।

मामला भीलवाड़ा जिले के सुभाष नगर थाने इलाके का

दरअसल, यह घटना भीलवाड़ा जिले के सुभाष नगर थाना इलाके की है। शुक्रवार रात को बिजोलिया थाना इलाके में रहने वाले रवि नाम के एक युवक की शादी नजदीक के ही कस्बे में रहने वाली युवती से हुई थी। शादी के अगले दिन यानि शनिवार देर शाम परिवार के लोग नजदीक ही एक मंदिर में पूजा अर्चना करने गए थे। उसके बाद शनिवार को दूल्हा और दुल्हन की पहली रात के लिए कमरा सजा दिया गया था। दूल्हे के भाई उसे सरप्राइज देना चाहते थे। लेकिन ऐसा हो नहीं सका।

दुल्हन का पुराना प्रेमी फिल्मी अंदाज में आया और उठाकर ले गया

जब शनिवार शाम परिवार पूजा अर्चना के लिए गया तो वहां पर कुछ लोग आ गए। वे बाइकों पर आए थे। उनमें से कुछ ने दूल्हे और उसके परिवार को तलवार की नोंक पर लिया और एक अन्य ने दुल्हन का हाथ पकड़कर उसे जबरन बाइक पर बिठा लिया। उसके बाद सब वहां से फरार हो गए। ससुराल और पीहर पक्ष दोनो दुल्हन की तलाश कर रहे हैं। जिले की पुलिस दुल्हन की तलाश कर रही है। लेकिन आज तक भी दुल्हन नहीं मिली है। परिजनों का मानना है कि दुल्हन का पुराना प्रेमी दीपक उसे उठाकर ले जा सकता है।