सार

दिल्ली में दो छात्रों की तकिये से लड़ते हुए चौथी मंजिल से गिरकर मौत। एक छात्र राजस्थान के कांग्रेस नेता का बेटा था। हादसा लापरवाही से हुआ।

दिल्ली. पिलो फाइट…यानि मस्ती अधिकतर बच्चों में होती है। तकियों से लड़ाई करना घरेलू खेलों का एक हिस्सा है। लेकिन आपने कभी नहीं सुना होगा पिलो फाइट करते हुए किसी की जान चली गई । ऐसा दिल्ली में हुआ है और एक नहीं, दो दोस्तों ने दम तोड़ दिया। वजह पिलो फाइट थी। उनमें से एक लड़का राजस्थान के भरतपुर शहर का रहने वाला है ।

दिल्ली में दो दोस्त तकिए से कर रहे थे मस्ती

दरअसल दिल्ली में बीबीए की पढ़ाई कर रहे राजस्थान के भरतपुर निवासी ईशांत शर्मा (19) और उनके दोस्त हर्ष की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों छात्र पीजी की चौथी मंजिल से गिर गए। यह हादसा 8 दिसंबर की रात हुआ, जब वे खाना खाने के बाद तकिये से मस्ती कर रहे थे। अचानक छीना-झपटी के दौरान खिड़की खुल गई और दोनों छात्र नीचे गिर गए। अधिक खून बहने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

एक दोस्त कांग्रेस नेता का था बेटा

ईशांत शर्मा, भरतपुर जिला कांग्रेस महासचिव प्रेमचंद शर्मा के बड़े बेटे थे। उन्होंने 8 महीने पहले दिल्ली में बीबीए में दाखिला लिया था और पालम कॉलोनी निवासी हर्ष के साथ एक पीजी में रह रहे थे। यह घटना तब हुई जब वे अपने रूम में मस्ती कर रहे थे। ईशांत की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। परिजन तुरंत दिल्ली पहुंचे और शव को भरतपुर लाकर अंत्येष्टि की। ईशांत के पिता और मां बेसुध हो गए हैं, जबकि परिवार और दोस्तों में इस घटना से गहरा शोक व्याप्त है।

एक झटके में परिवार के सारे सपने हो गए चूर-चूर 

ईशांत ने बीबीए में दाखिला लेकर भविष्य की ऊंचाईयों को छूने का सपना देखा था। वह पढ़ाई के साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहता था। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना उनके परिवार के सपनों को चूर-चूर कर गई। हादसे की प्राथमिक वजह लापरवाही बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- चितौड़गढ़ में खूनी खेल: महिला सिपाही को गोली मारकर सिपाही ने खुद को मारी गोली