सार
भरतपुर, राजस्थान के भरतपुर जिले में शादी समारोह के दौरान बारात पर पथराव होने का मामला सामने आया है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के कमला रोड पर हुई, जहां बारातियों पर अचानक छतों से पत्थर बरसने लगे। इस हमले में दुल्हन के पिता और बारात में शामिल एक 7 वर्षीय बच्चा घायल हो गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बाराती डांस कर रहे हैं और ऊपर से एक युवक उन पर पथराव कर रहा है।
बारात की खुशी मातम में बदली
जानकारी के अनुसार, शहर के कुम्हेर गेट से बारात निकली थी और बिलोचिस्तान धर्मशाला की ओर जा रही थी। जब बारात कमला रोड पर पहुंची, तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने बहस शुरू कर दी, जिसके बाद मामला बढ़ते-बढ़ते पथराव तक पहुंच गया। शादी की खुशियां अचानक अफरा-तफरी में बदल गईं।
पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। कोतवाली थाना अधिकारी विनोद मीणा ने बताया कि इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है और जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि झगड़े की शुरुआत शराब के नशे में हुई कहासुनी से हुई थी।
दुल्हन के पिता अस्पताल में भर्ती
पथराव में घायल हुए दुल्हन के पिता विजय सिंह को सिर में गंभीर चोट आई, जिसके बाद उन्हें आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, बारात में शामिल सात साल का बच्चा कान्हा भी मामूली रूप से घायल हो गया। परिवार वालों ने इस हमले को एक साजिश करार दिया है और आरोप लगाया है कि हमला करने वाले असामाजिक गतिविधियों में लिप्त हैं।
शादी पुलिस की निगरानी में हुई पूरी
पथराव की घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्में पूरी कराई गईं। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है।
यह भी पढ़ें-चलती बस में लगी भीषण आग, चीखते हुए खिड़कियों से कूदे यात्री...खाटू श्याम जा रहे थे