सार
भरतपुर. राजस्थान में आए दिन हम महिलाओं और लड़कियों के अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपए ऐंठने के कई मामले सुनते हैं। लेकिन राजस्थान के भरतपुर में एक अनोखा ही मामला सामने आया है। यहां एक लड़के ने सोशल मीडिया के जरिए दूसरे लड़के से दोस्ती की। इसके बाद उसकी अश्लील और निजी तस्वीरें,वीडियो हासिल कर ली। इसके बाद उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। हालांकि अब पुलिस ने गिरोह के तीन लोगों को पकड़ लिया।
भरतपुर पुलिस ने शिकायत के बाद किया खुलासा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 नवंबर को पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत दी कि उसके पास किसी राहुल शर्मा नाम के युवक का फोन आया। जिसने खुद को यूट्यूब का कर्मचारी होना बताया और कहा कि यदि उन्हें पैसे नहीं दिए तो आपत्तिजनक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएगी। डर के चलते पीड़ित युवक राहुल ने करीब 28.61 लाख रुपए अलग-अलग बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। पुलिस ने यह मामला दर्ज करके पूरी जांच शुरू की। जब पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन करना शुरू किया तो सामने आया कि जिस तस्वीर और वीडियो को वायरल करने की बात की जा रही है वह तो सोशल मीडिया पर पीड़ित युवक ने अपने ही एक दोस्त को भेजे थे।
राजस्थान साइबर सेल के डिप्टी कमिश्नर ने बताई पूरी कहानी
साइबर सेल के डिप्टी कमिश्नर आदित्य गौतम ने कि इस मामले में सबसे पहले राहुल शर्मा को पकड़ा गया। उससे पूछताछ के सामने आया कि वह लोग एक गिरोह चलाते हैं,जो इसी तरह से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं और फिर उनसे रुपए ऐंठ लेते हैं। इनमें संदीप अग्रवाल और भरतपुर का रहने वाला आरोपी सहिद भी शामिल है। पूरी गैंग इस तरह से लोगों को ब्लैकमेल करके रुपए ऐंठती है।
हरियाणा के यमुनानगर से आरोपी हुआ अरेस्ट
इसके बाद पुलिस ने हरियाणा के यमुनानगर से आरोपी सहिद को भी दबोच लिया। जो अब 5 दिन की रिमांड पर चल रहा है। उसने पुलिस को बताया है कि वह केवल तीसरी कक्षा तक पढ़ा लिखा है और छोटी उम्र में ही उसके माता-पिता की भी मौत हो चुकी थी। ऐसे में उसके लिए परिवार का खर्च चला पाना भी काफी मुश्किल था। ऐसे में वह लोगों से रुपए ऐंठने वाली गैंग में शामिल हुआ।
यह भी पढ़ें-एक कोल्ड ड्रिंक की वजह से कुंवारी रह गई दुल्हन, दूसरी लड़कियां नहीं करें ऐसी गलती