सार

जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने कम और मध्यम आय वर्ग के लिए तीन नई आवासीय योजनाएं शुरू की हैं। 13 मई से 12 जून तक ऑनलाइन आवेदन करें।

जयपुर. राजधानी जयपुर में घर का सपना देख रहे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) 12 मई को तीन नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करने जा रहा है। ये योजनाएं—गंगा विहार, यमुना विहार और सरस्वती विहार—मुख्यतः निम्न और मध्यम आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई हैं।

कितने मकान कब और कैसे होंगे आवदेन…सब जानिए

इन तीनों योजनाओं में कुल 765 भूखंड शामिल हैं, जिनका आवंटन पूरी तरह पारदर्शी ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा। इन योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 मई से शुरू होंगे और 12 जून तक किए जा सकेंगे। वहीं, लॉटरी प्रक्रिया 2 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

जयपुर में गंगा विहार योजना

गंगा विहार योजना बस्सी क्षेत्र में स्थित है, जो जयपुर-आगरा हाईवे से महज 2.5 किलोमीटर की दूरी पर है। इसमें 45 से 120 वर्गमीटर तक के 233 भूखंड उपलब्ध हैं, जिनकी आरक्षित दर 14,000 रुपए प्रति वर्गमीटर तय की गई है।

जयपुर में यमुना विहार योजना

यमुना विहार योजना चाकसू तहसील के ग्राम काठावाला में स्थित है। यह योजना जयपुर एयरपोर्ट से लगभग 39 किलोमीटर की दूरी पर है और इसमें 232 भूखंड उपलब्ध हैं, जिनका आकार 45 से 220 वर्गमीटर तक है। इसकी आरक्षित दर 15,500 रुपए प्रति वर्गमीटर रखी गई है।

सरस्वती विहार योजना

सरस्वती विहार योजना दौलतपुरा के पास, बैनाड रेलवे स्टेशन से करीब 3.4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां 300 भूखंड उपलब्ध हैं जिनकी आरक्षित दर 11,000 रुपए प्रति वर्गमीटर है।

जयपुर में सस्ते प्लॉट लेना हैतो यह मौका न जाने दें

जेडीए इन योजनाओं में बुनियादी सुविधाओं के लिए पहले ही 15 करोड़ रुपये स्वीकृत कर चुका है। सरस्वती विहार योजना में तो विकास कार्य भी शुरू कर दिए गए हैं। यदि आप सस्ते में जयपुर में प्लॉट लेना चाहते हैं, तो यह मौका हाथ से न जाने दें।