सार
बाड़मेर. राजस्थान की महिला आईएएस अधिकारी टीना डाबी हमेशा सुर्खियों में रहती है। उनके काम करने के तरीके बेहद अलग है। लेकिन उन्होंने अब ऐसा कमाल कर दिखाया है कि उनकी चर्चा केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि देशभर में हो रही है। जिसके कारण उनकी तारीफ आम आदमी से लेकर नेता तक कर रहे हैं।
इस मामले में टीना डाबी का जिला होगा सबसे आगे
बता दें कि टीना डाबी इन दिनों राजस्थान के बाड़मेर जिले में जिला कलेक्टर के पद पर अपनी सेवाएं दे रही है। यहां टीना डाबी लोगों को विंड एनर्जी जनरेट के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रही हैं। आने वाले 2 साल में यहां कई विंड एनर्जी स्टेशन बनने वाले है। जिससे इलाका विंड एनर्जी जनरेट करने के मामले में प्रदेश में सबसे आगे होगा।
बाड़मेर विंड एनर्जी जनरेट के मामले में बना देगा रिकॉर्ड
2 साल में यहां हजारों पवन चक्की स्थापित की जाएगी। हालांकि कई सालों से यहां पर विंड एनर्जी को लेकर लोग जागरुक हैं लेकिन टीना डाबी के कार्यकाल में काफी लोग इसे लेकर मोटिवेट हुए और विंड एनर्जी स्टेशन तैयार कर रहे हैं। यदि सभी विंड एनर्जी स्टेशन स्थापित हुए तो बाड़मेर विंड एनर्जी जनरेट करने के मामले में रिकॉर्ड बना देगा।
सीएम भजनलाल शर्मा भी कर चुके हैं टीना डाबी की तारीफ
उल्लेखनीय है इससे पहले टीना डाबी ने बाड़मेर की महिलाओं के हालात सुधारने के लिए ऑपरेशन मरू उड़ान चलाया था । इसे पूरे राजस्थान में लागू करने की तैयारी शुरू कर दी गई है । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस अभियान से बहुत खुश हुए , उनका कहना है पूरे राजस्थान में महिलाओं और बच्चियों को चिकित्सा, उद्योग , कृषि, बागवानी , शिक्षा समेत अन्य काम से जोड़ने के लिए चलाया गया यह अभियान सफल साबित हुआ है ।इसलिए इसे पूरे राजस्थान में लागू किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-प्रमोशन के बाद IAS टीना डाबी के लिए एक और Good News , झूम उठा पूरा शहर