सार

बांसवाड़ा में एक नाबालिग छात्रा के मां बनने का मामला सामने आया है। 15 साल की छात्रा ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद 10वीं के छात्र पर मामला दर्ज हुआ।

बांसवाड़ा,  राजस्थान बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग लड़की ने एक बच्चे की मां बन गई है। यानि 15 वर्षीय छात्रा ने सरकारी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। हैरानी की बात यह है कि बच्चे का पिता कोई और नहीं बच्ची के स्कूल में पढ़ने वाला 10 क्लास का स्टूडेंट है। जिसने मासूम के साथ रेप किया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने  आरोपी नाबालिग छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

स्कूल में शुरू हुई थी छोटी सी लव स्टोरी?

पुलिस के अनुसार, पीड़िता और आरोपी क्रमशः नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थी हैं। दोनों के बीच कुछ माह से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पीड़िता की मां का निधन हो चुका है और पिता कामकाज में व्यस्त रहते हैं। ऐसे में बालिका के गर्भवती होने का किसी को पता ही नहीं चला। प्रसव पीड़ा होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया।

दसवीं के छात्र ने 9वीं की लड़की का किया रेप

अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। नाबालिग प्रसूता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसके साथ दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने दुष्कर्म किया है। पुलिस ने नाबालिग से बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब पीड़िता के मेडिकल मुआयने और नवजात के डीएनए जांच के लिए सैम्पल भेजने की तैयारी कर रही है।

राजस्थान नहीं पूरे देश के लोगों को यह घटना डराती है

इस घटना ने एक बार फिर नाबालिगों के साथ यौन शोषण के मामलों पर चिंता बढ़ा दी। पीड़ित बच्ची परिवार और अन्य अभिवावक सहमे हुए हैं, उनको यकीन नहीं हो पा रहा है कि बच्ची का दोस्त ही उसके साथ ऐसा कर सकता है। आरोपी छात्र से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में दिल दहला देने वाली घटना, 4 से 5 लड़कियों से 7 लड़कों ने एक साथ किया रेप