Alwar Veeru Jatav murder case : अलवर में एक 9 साल के बच्चे ने अपने पिता की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा किया है। बच्चे का दावा है कि उसकी मां ने ही पिता की हत्या करवाई है।
Alwar Veeru Jatav murder case : अलवर के वीरू जाटव हत्याकांड में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मृतक के 9 साल के बच्चे ने पिता के मर्डर की जो कहानी बताई है, वह हैरान करने वाली है। मासूम ने बताया कि मेरे की आंखों के सामने पापा को मम्मी ने मरवा दिया। आधी रात को काशी अंकल तकिये से पापा का मुंह दबा रहे थे और पास में मां सब खड़े-खड़े देख रही थीं। बता दें कि वीरू का शव 8 जून को घर से मिला था...जिसे बीवी अनीता ने साइलेंट अटैक से मौत होने का दावा किया था।
रात को वो अंकल आए तो मम्मी ने खोला दरवाजा
मृतक के बच्चे ने पुलिस को बताया कि 7 जून को पापा देर रात घर आए थे, में उस वक्त जाग रहा था, पापा ने मुझे मोबाइल चार्ज लगाने के लिए बोला...इतने में मम्मी आ गईं और बोलीं-तू सो जा...तुझे सुबह जल्दी उठना है। इसके बाद मैं बेडरूम में चला गया, लेकिन नींद नहीं आई थी...कुछ देर बाद मैन गेट खुलने की आवाज आई जिसे मां ने खोला था। दरवाजे पर काशी अंकल (आरोपी) और साथ में तीन लोग थे।
मम्मी के सामने अंकल तकिए से पापा का मुंह दबा रहे थे
बच्चे ने बताया कि मैं जान बूझकर नींद का नाटक करने लगा। कुछ देर बाद चारपाई की आवाज आई तो मैं छुप-छुपकर देखने लगा। एक अंकल पापा का मुंह तकिए से दबा रहे थे, बाकी के लोग उनके हाथ-पैर पकड़े थे। जबकि सामने मम्मी खड़ी होकर सब देख रही थीं। मम्मी ने ही पापा को मरवाया है, कुछ देर बाद में वहां पहुंचा तो काशी अंकल ने मुझे गोदी में उठा लिया और धमकाते हुए चुप रहने को कहा...बच्चे ने बताया कि काशी अंकल अक्सर हमारे घर उस वक्त आते थे, जब पापा घर पर नहीं होते थे।
अनीता पानीपुरी वाले को दिल दे बैठी थी…
अलवर पुलिस ने बताया कि अनीता और वीरू ने लव मैरिज की थी, दोनों की यह दूसरी शादी थी। उनकी जिंदगी में सबकुछ ठीक चल रहा था। एक बच्चा भी था, लेकिन अनीता की जिंदगी में काशी आ गया और दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। फिर उनके बीच अवैध संबंध बन गए। बता दें कि अनीता जनरल स्टोर की दुकान चलाती थी, जिसके सामने काशी पानीपुरी का ठेला लगाता था। इसी दौरान उनकी मुलाकात हुआ और साथ रहने का वादा कर लिया। जिसके बाद उन्होंने वीरू को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। मामले की जांच कर रहे अलवर SHO धीरेंद्र सिंह ने बताया पत्नी समेत चारों अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।