Alwar Shocking incident : अलवर में दूल्हे के लिए किराए पर लाई गई ₹14.5 लाख की नोटों की माला लूट ली गई। लुटेरे क्रेटा कार से आए और बाइक सवार को टक्कर मारकर माला लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अलवर (राजस्थान): शादी की शान बढ़ाने के लिए किराए पर मंगाई गई 14 लाख 50 हजार रुपए की नोटों की माला अब पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। मामला अलवर जिले के भिवाड़ी क्षेत्र के चोपानकी थाना अंतर्गत चूहड़पुर गांव का है, जहां एक शादी समारोह में लाए गए नकदी से सजी माला की लूट की वारदात ने सबको चौंका दिया।

हरियाणा के किशनगढ़बास से आया था दूल्हा

जानकारी के मुताबिक, 1 जून को आमिर नामक युवक की शादी में हरियाणा के किशनगढ़बास से शमशुद्दीन परिवार सहित शामिल होने आया था। शादी के दौरान दूल्हे को एक विशेष माला पहनाई गई, जिसमें ₹14.50 लाख के असली नोट लगे थे। यह माला हरियाणा से शाद नामक युवक के माध्यम से कुछ हजार रुपये में किराए पर मंगाई गई थी।

क्रेटा कार से आए थे स्पेशल चोर

समारोह के बाद जब शाद अपने साथी के साथ बाइक से माला वापस ले जा रहा था, तभी सुनसान रास्ते में एक क्रेटा कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। कार में सवार हथियारबंद हमलावरों ने दोनों को धमकाकर माला छीन ली और फरार हो गए। इस हमले में शाद के सिर में गंभीर चोटें भी आई हैं।

माला से मुश्किल में पड़ेगा दूल्हा

भिवाड़ी डीएसपी कैलाश चौधरी ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और लुटेरों की तलाश में टीमें जुटी हैं। पुलिस हर ऐंगल से मामले की जांच कर रही है, क्योंकि इतनी बड़ी रकम की माला का किराये पर आना भी जांच का विषय है। इस घटना ने नकदी से भरे गहनों और मालाओं के इस्तेमाल पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।