alwar shocking crime : अलवर में एक दामाद ने ससुराल में आधी रात को हमला कर सास की जान ले ली और पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। शराब के नशे में धुत दामाद ने लोहे की रॉड से हमला किया।
alwar shocking crime : राजस्थान के अलवर जिले में घरेलू हिंसा की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खेरथल थाना क्षेत्र के मीरका गांव में एक शराबी दामाद ने रिश्तों की मर्यादा तोड़ते हुए आधी रात को ससुराल में घुसकर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में सास की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है और उसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
पत्नी और सास पर कहर बनकर टूटा दामाद
घटना शनिवार देर रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है। आरोपी मुकेश जाटव, जो झाड़का गांव का निवासी है, शराब का आदी था और अक्सर अपनी पत्नी आचुकी से मारपीट करता था। इसी कारण आचुकी कुछ समय पहले अपने मायके मीरका गांव आ गई थी और यहीं रह रही थी। देर रात आरोपी शराब के नशे में अपने दो साथियों के साथ मीरका पहुंचा और घर में सो रही अपनी पत्नी और सास पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
जिंदगी और मौत के बीच अटकी बीवी
इस हमले में सास शिव प्यारी (उम्र लगभग 55 वर्ष) के सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही हालत बिगड़ गई। जब दोनों को एंबुलेंस से अलवर के राजकीय जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी अस्पताल के गेट पर ही शिव प्यारी ने दम तोड़ दिया। वहीं आचुकी की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और वह अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। आचुकी के दो छोटे बच्चे हैं जो इस घटना के बाद बेसहारा हो गए हैं।
रिश्तों को कलंकित करती है यह घटना
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में भी इस घटना को लेकर आक्रोश है। यह मामला एक बार फिर समाज में घरेलू हिंसा और शराब की लत के गंभीर दुष्परिणामों को उजागर करता है।