सार
alwar news : अलवर में शादी समारोह के दौरान बाथरूम जाते समय 40 वर्षीय व्यक्ति की 150 फीट गहरे कुएं में गिरने से मौत। चार बच्चों के पिता मुकेश की दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम।
अलवर, राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। 40 वर्षीय युवक की सूखे कुएं में गिरने से मौत हो गई। मृतक अपने पड़ोसी भतीजे की शादी में शामिल होने गया था और बाथरूम के लिए बाहर निकला था, तभी यह हादसा हो गया।
अलवर में शादी की खुशी मातम में बदली
जानकारी के अनुसार, मृतक मुकेश कुमार पुत्र लीलाराम जाटव, निवासी इंद्रगढ़ वास पुतली सालपुर, अपने पड़ोसी भतीजे की शादी में शामिल होने करेरिया रामगढ़ गया था। शादी समारोह के दौरान रात करीब 11:30 बजे मुकेश सड़क किनारे बाथरूम करने के लिए गया। अंधेरा होने के कारण उसे पास में स्थित 150 फीट गहरा सूखा कुआं दिखाई नहीं दिया और वह उसमें गिर गया।
लोगों ने शोर सुना, लेकिन बचाया नहीं जा सका
मुकेश के कुएं में गिरने की आवाज सुनकर पास खड़े लोग उसकी मदद के लिए दौड़े। तुरंत पुलिस और स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों और पुलिस की मदद से मुकेश को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पिता की मौत के बाद बुरी तरह चीख रही मासूम 4 बच्चे
मुकेश पिछले 15 वर्षों से महिलाओं के कपड़े सिलाई का काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि वह सामाजिक आयोजनों में कम ही जाता था, लेकिन इस बार अपने भतीजे की जिद के कारण शादी समारोह में शामिल हुआ था। मुकेश की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। उसकी पत्नी और चार छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। शादी का माहौल अचानक मातम में बदल गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ऐसे खुले कुओं को ढकने की व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें-Video देखकर खेती की और पहली ही फसल में करोड़पति बन गया किसान, लेकिन जाएगा जेल