सार
alwar news : राजस्थान के अलवर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है। 2025 के शुरुआती चार महीनों में ही 14 हजार से ज़्यादा लोग कुत्तों के काटने का शिकार हुए हैं। एक बच्ची की मौत भी हो गई।
अलवर. Rajasthan News :राजस्थान के अलवर जिले में लावारिस श्वानों का आतंक तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिले की सड़कों से लेकर मोहल्लों तक में खुलेआम घूमते ये स्ट्रीट डॉग अब लोगों के लिए जान का खतरा बनते जा रहे हैं। वर्ष 2024 में जहां 40 हजार से ज्यादा डॉग बाइट के मामले दर्ज हुए, वहीं साल 2025 के शुरुआती चार महीनों में ही यह आंकड़ा 14 हजार पार कर चुका है।
खैरथल के किरवारी गांव में कुत्तों ने 7 साल की बच्ची को मार डाला
सबसे चिंताजनक स्थिति तब देखने को मिली जब मासूम बच्चों को निशाना बनाकर कई लावारिस कुत्तों ने हमले किए। खैरथल के किरवारी गांव में एक सात वर्षीय बच्ची इकराना पर आधा दर्जन से अधिक श्वानों ने उस समय हमला कर दिया जब वह खेत से घर लौट रही थी। हमले में बच्ची को शरीर पर करीब 40 जगहों पर गंभीर घाव आए और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
अलवर के इन इलाकों में है कुत्तों का आतंक
शहर के अन्य इलाकों जैसे किशनगढ़, गोविंदगढ़, थानागाजी, रैली, रामगढ़, उमरैण, मालाखेडा, गोविंदगढ़, लक्ष्मणगढ़ और खेडली सरकारी अस्पतालों में इलाज कराया है। जिला अस्पताल सहित विभिन्न सरकारी अस्पतालों में 14000 से अधिक घायल लोगों का इलाज किया गया है।
सवालों के घेरे में अलवर नगर निगम?
नगर निगम और पशु चिकित्सालय द्वारा चलाए जा रहे पशु जननियंत्रण कार्यक्रम की धीमी गति सवालों के घेरे में है। विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक नसबंदी अभियान तेज नहीं किया जाएगा और एंटी रेबीज टीकाकरण को व्यापक रूप से लागू नहीं किया जाएगा, तब तक स्थिति में सुधार की उम्मीद नहीं की जा सकती। ये संख्या सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने आने वाले लोगों की है। निजी अस्पताल में जो ये संख्या कहीं ज्यादा है।