सार
Alwar News Heart Attack Symptoms : अलवर में डिस्कॉम कर्मचारी हिमांशु गुप्ता की हार्ट अटैक से मौत हो गई। 17 साल पहले इसी दिन पिता की भी हार्ट अटैक जान गई थी।
अलवर, (alwar news) देशभर में आए दिन हम हार्ट अटैक के कई मामले सुनते हैं। कभी नाचते-नाचते किसी की मौत हो जाती है तो कभी बैठे बैठे किसी को हार्ट अटैक आ जाता है। हार्ट अटैक का ऐसा ही मामला राजस्थान के अलवर जिले से साने आया है। यहां अलवर डिस्कॉम में यूडीसी के पद पर तैनात कार्मिक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। 17 साल पहले आज ही के दिन इनके पिता की भी हार्ट अटैक से मौत हुई थी।
वो एक टैबलेटखाई और निकल गए प्राण
मृतक का नाम हिमांशु गुप्ता (40) है। शरीर में गैस की प्रॉब्लम होने पर उन्होंने दवा ली। इसके बाद अचानक उनकी तबियत बिगड़ना शुरू हुई। हिमांशु को उनके परिजन तुरंत अपस्ताल लेकर गए। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया डॉक्टर्स का मानना है कि हार्ट अटैक से हिमांशु की मौत हुई है। परिजनों ने पुलिस में भी मामला दर्ज करवाया है।
यह भी पढ़ें-पाली में हृदयविदारक दृश्य: पलभर में पत्नी और 2 बच्चों की मौत, चीखता रह गया पिता
सावधान आप नहीं करें यह गलती, नहीं तो…
परिजनों के अनुसार काफी देर तक हिमांशु को शरीर में गैस की शिकायत हुई। इसलिए उन्होंने खाली पेट ही गैस की दवा ले ली। अचानक उन्हें उल्टियां होना शुरू हुई। काफी देर तक उल्टियां होती रही तो उन्हें अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया।
पिता और बेटा अलवर के डिस्कॉम में करते नौकरी
हिमांशु के पिता गिर्राज प्रसाद गुप्ता भी पहले डिस्कॉम में ही नौकरी करते थे। उन्हें भी आज ही के दिन साल 2008 में दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद उनकी मौत हो गई। पिता की जगह अनुकंपा नियुक्ति पर हिमांशु नौकरी लगे थे। हिमांशु अपने परिवार के साथ अलवर शहर में रहकर नौकरी करते थे। करीब 7 साल पहले उनकी शादी हुई थी। जिनके एक बेटा और बेटी भी है। फिलहाल आज अलवर में ही हिमांशु का अंतिम संस्कार किया जाएगा।पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें-जयपुर में भीषण सड़क हादसा: मां और दो बेटियों की मौत, कार से चिपकी थीं लाशें