सार

College student dog attack: अलवर में कॉलेज छात्रा पर आवारा कुत्तों का हमला! स्कूटी सवार महिला ने जान बचाई। नगर निगम की लापरवाही से लोग दहशत में।

Alwar Stray Dog Attack: राजस्थान के अलवर जिले से एक खौफनाक घटना सामने आई है, जहां राह चलती एक कॉलेज छात्रा पर आधा दर्जन से ज्यादा आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं।

कुत्तों के झुंड ने घेरा, फिर किया हमला

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक कॉलेज छात्रा गली से गुजर रही थी। तभी अचानक 6-7 कुत्तों का झुंड उस पर झपट पड़ता है। छात्रा बचने की कोशिश करती है, लेकिन कुत्ते पीछा छोड़ने को तैयार नहीं होते। जैसे ही वह सड़क की तरफ बढ़ती है, कुत्ते और ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं।

इसी बीच एक स्कूटी सवार महिला वहां से गुजरती है। उसने बहादुरी दिखाते हुए अपनी स्कूटी रोकी और हाथ में रखी केतली से कुत्तों को मारकर भगाया। महिला की सूझबूझ से छात्रा की जान बच पाई, वरना हादसा और भी गंभीर हो सकता था।

घटना की शिकार हुई नव्या गुप्ता, जो कि फिजियोथैरेपी की छात्रा है, उसने बताया कि जब वह फोन पर बात करते हुए गली से गुजर रही थी, तो उसने देखा कि एक सरकारी टीचर वहां 8 आवारा कुत्तों को खाना खिला रही थी। जैसे ही वह उनके पास से गुजरी, सभी कुत्ते अचानक आक्रामक हो गए और हमला कर दिया। नव्या के शरीर पर कुत्तों के दांत के गहरे निशान हैं, जिससे वह काफी डर गई है।

यह भी पढ़ें: ऐसा काम जो राजस्थान की इस बेटी के अलावा आज तक कोई नहीं कर पाया,हवा में रहकर करती है देश की हिफाजत.…

स्थानीय लोग भी परेशान, नगर निगम पर उठे सवाल

इस इलाके के कई स्थानीय लोगों का कहना है कि एक महिला पुष्पा गुप्ता आए दिन इन कुत्तों को खाना खिलाती है, जिससे ये और ज्यादा हिंसक हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार नगर निगम से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

  • खैरथल में 7 साल की बच्ची की मौत: कुछ समय पहले ही अलवर के खैरथल में 7 साल की बच्ची को कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला था।
  • कई बच्चों पर हमला: शहर में कई छोटे बच्चों को भी आवारा कुत्तों ने घायल कर दिया है।

अब इस घटना के बाद जेके नगर के लोग काफी डरे हुए हैं और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। क्या नगर निगम इस बार कोई ठोस कदम उठाएगा या फिर लोग इसी डर में जीने को मजबूर रहेंगे

यह भी पढ़ें: IIFA 2025 : शाहरुख-शाहिद से लेकर माधुरी-नोरा फतेही तक, देखिए कौन कौन सेलिब्रिटी पहुंचा जयपुर