सार

Ajmer News : अजमेर में 15 लाख की चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार। चोरी के पैसों से गांव में भोज और मंदिर में चढ़ावा चढ़ाया। सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान।

अजमेर (राजस्थान) अजमेर शहर के एक प्रमुख रेडीमेड गारमेंट शोरूम में हुई 15 लाख रुपये की चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी को जयपुर के फागी से पकड़ा गया, जबकि दो अन्य को अजमेर से ही गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से चोरी की गई नकदी का एक बड़ा हिस्सा भी बरामद किया है।

चोरी के बाद गांव में किया जश्न

जांच में सामने आया कि चोरों ने चोरी के बाद अपने गांव में बड़ा भोज आयोजित किया। उन्होंने चोरी की रकम से गांववालों को खिलाया और महंगी वस्तुएं भी खरीदीं। मुख्य आरोपी हनुमान रेगर (27) ने बताया कि उसने चोरी से पहले भीलवाड़ा के एक प्रसिद्ध मंदिर में मन्नत मांगी थी। उसने यह संकल्प लिया था कि यदि चोरी सफल होती है तो वह मंदिर में एक लाख रुपये चढ़ाएगा और 50 हजार रुपये से भंडारा करवाएगा।

सीसीटीवी फुटेज से पकड़ में आए आरोपी

एसएचओ दिनेश चौधरी ने बताया कि शोरूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर तीन नकाबपोश बदमाश शटर तोड़ते नजर आए। पुलिस ने इनकी बाइक का नंबर पहचान लिया और 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आखिरकार, पुलिस को आरोपियों का सुराग मिल गया। टीम ने कोटा, बूंदी, देवली, टोंक, निवाई और जयपुर में दबिश दी।

आरोपी ने बताए दो और अपने सीक्रेट

मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम फागी (जयपुर) पहुंची और मुख्य आरोपी हनुमान रेगर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपने दो अन्य साथियों, कन्हैयालाल और महेंद्र का नाम भी बताया, जिन्हें अजमेर से गिरफ्तार किया गया। तीनों ने चोरी की रकम आपस में बांट ली थी। हनुमान के पास से 1.50 लाख रुपये, कन्हैयालाल से 60 हजार रुपये और महेंद्र के पास से 1.97 लाख रुपये बरामद किए गए।

कुछ  दिन पहले ही जेल से आया था बाहर

पुलिस जांच में सामने आया कि हनुमान पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। दिसंबर में भी वह 9 लाख रुपये की चोरी के आरोप में जेल में था और जमानत पर बाहर आया था। पुलिस अब बाकी चोरी की रकम का पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है।

 

यह भी पढ़ें-महाकुंभ से पुण्य कमाकर लौटा परिवार, घर में घुसते ही रूह कांप गई, चीखते-चिल्लाते बाहर दौड़े