सार
ajmer news : अजमेर में नाबालिग लड़कियों से रेप और ब्लैकमेलिंग के विरोध में आज शहर बंद है। प्रदर्शनकारियों ने फांसी की मांग की है और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अजमेर ajmer news . राजस्थान में आए दिन लोग किसी न किसी घटना के विरोध में अपना आक्रोश जताने के लिए क्या कुछ नहीं करते। कोई आक्रोश रैली निकालता है तो कोई हड़ताल करता है। हाल ही में राजस्थान के अजमेर जिले के बिजयनगर में नाबालिग लड़कियों से रेप करके ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया था। इस घटना ने राजस्थान ही नहीं बल्कि देशभर में तूल पकड़ा।
शहर ही नहीं आज पूरा अजमेर जिला है बंद
घटना के विरोध में आज राजस्थान का अजमेर जिला पूरी तरह से बंद है। यदि आवश्यक सेवाओं को छोड़ दिया जाए तो यहां पर सब कुछ बंद है। यहां पर सर्वसमाज की ओर से बंद का आह्वान किया गया। लोगों ने सुबह से ही अपने प्रतिष्ठान बंद किए हुए हैं। सुबह से बंद करवाने वाले लोगों की टोलियां घूमती हुई नजर आई। सुबह उन्हें दरगाह इलाके में कुछ दुकानें खुली नजर आई। हालांकि बाद में उन्हें बंद करवा दिया गया।
अजमेर के चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस-प्रशासन
इतना ही नहीं अजमेर में आज जो भी ऑटो और पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन जैसे कि सिटी बस चल रही है उन्हें भी नहीं चलने दिया जा रहा है। बंद करवाने वाले लोग ऑटो की हवा निकल रहे हैं तो वही बसों से लोगों को नीचे उतरवाया जा रहा है। हालांकि आज बंद को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। पूरे अजमेर में करीब 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा पुलिस की मोबाइल पार्टियां भी अलग-अलग इलाकों में घूमकर गश्त करती हुई नजर आ रही है। जिससे कि कहीं पर भी किसी तरह से माहौल खराब नहीं हो।
कलेक्ट्र से लेकर मुख्यमंत्री तक को लिखा लेटर
अब 11:30 बजे बाद सभी लोग कलेक्ट्रेट परिसर जाएंगे। जहां पर आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।
जानिए क्या है अजमेर और ब्लैकमेल कांड
बता दें कि अजमेर में 15 फरवरी को नाबालिग लड़की ने मामला दर्ज करवाया था कि उसके साथ रेप हुआ और ब्लैकमेल किया गया। इसके बाद अन्य तीन पीड़ित लड़कियों के द्वारा भी रिपोर्ट दी गई। जिसमें बताया गया कि उनके साथ भी रेप करके अश्लील फोटो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जा रहा था। जिन्हें कलमा पढ़ने, रोजा रखने और धर्मांतरण के लिए मजबूर किया जा रहा था। इस घटना के बाद पुलिस ने मामले में 13 आरोपियों को पकड़ा। इनमें से करीब तीन नाबालिग थे।
यह भी पढ़ें-पेट से निकल रहे जीरा-राई: अजीबोगरीब है युवक के पेट का रहस्य, डॉक्टर भी हैं दंग