सार

Ajmer News : राजस्थान में पुलिसकर्मी पवन मीणा ने साथियों को करोड़पति बनाने का लालच दिया और करोड़ों लेकर फरार हो गया। पुलिस ने उसे सस्पेंड कर दिया है और तलाश जारी है।

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले में पोस्टेड पुलिसकर्मी पवन मीणा इन दिनों सुर्खियों में है। जिसने अजमेर में करोड़पति बनाने का लालच देकर डिपार्टमेंट के ही 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों से करोड़ों रुपए ले लिए। अब कांस्टेबल पवन मीणा फरार हो चुका है। जिसके खिलाफ पुलिस विभाग ने एक्शन लेते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है। अब पुलिस टीम उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

पुलिसवाला और टीचर लोगों को दिखाते हसीन सपने

दरअसल, कांस्टेबल पवन मीणा और उसका साथी सीनियर टीचर कुलदीप मीणा लोगों को झांसा देते थे कि वह हाईवे के पास जमीनें खरीद रहे हैं।कई लोगों को कहते थे कि हाईवे के पास प्लॉटिंग कर रहे हैं। आरोपियों ने कई लोगों को दवा कंपनी का बिजनेस करने के नाम पर भी ठग लिया।

विदेशी पेड़ के नाम पर लोगों को बनाते कंगाल

दोनों आरोपी झांसे में लेने के बाद लोगों को कहते थे कि उनके पास कुछ विदेशी पेड़ भी है। जब वह इन विदेशी पेड़ों को बेचेंगे तो काफी पैसे मिलेंगे। पवन के कांस्टेबल होने और कुलदीप के सीनियर टीचर होने के चलते लोग उनपर शक भी नहीं करते। कई पुलिसकर्मियों ने खुद के पैसे तो इन्वेस्ट किए ही। इसके अतिरिक्त अपने कई रिश्तेदारों के पैसे भी दोनों आरोपियों को दे दिए।

‘नौकरी की तनख्वाह से नहीं चलेगा घर का खर्चा’

आरोपी कांस्टेबल पवन मीणा डिपार्टमेंट के लोगों को कहता था कि नौकरी की तनख्वाह से घर का गुजारा भी नहीं चला सकते। इसलिए कुछ बड़ा सोचो। इस तरह से लालच में आकर पुलिसकर्मी इसके शिकार होते गए। और अंत में पवन मीणा पर मुकदमे होने के बाद वह फरार हो गया।

राजस्थान में पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले 

इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। राजस्थान में पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। जब पुलिस सहित अन्य डिपार्टमेंट में नौकरी करने वाले सरकारी कर्मचारी लोगों को ठग लेते हैं। हालांकि जब पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेती है तो बाद में जमानत मिलने के बाद वह पीड़ित लोगों से समझौता करके मुकदमे वापस ले लेते हैं और नौकरी बहाल हो जाती है।