shocking news : अजमेर में एक घर के टॉयलेट से दो फीट का गोयरा निकल आया, जिससे परिवार में अफरा-तफरी मच गई। सफाईकर्मियों ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।
Ajmer News : राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ कस्बे की शिवलोक कॉलोनी में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। एक व्यक्ति अपने घर के बाथरूम का इस्तेमाल कर रहा था, तभी अचानक टॉयलेट सीट से एक बड़ा जीव निकल आया। जब उसने नीचे झांककर देखा तो सामने दो फीट लंबा एक गोयरा (मॉनिटर लिज़र्ड) खड़ा था। यह देखकर उसके होश उड़ गए और वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। आइए आपको बताते हैं कि गोयरा जीव जहरीला होता या नहीं?
परिवार में मची अफरा-तफरी
कॉलोनी में दहशत चिल्लाने की आवाज सुनकर घरवाले और पड़ोसी दौड़े चले आए। सभी ने मिलकर बाथरूम का दरवाजा बाहर से बंद किया और नगर परिषद की टीम को फोन कर बुलाया। करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद सफाईकर्मियों ने गोयरा को पकड़कर सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया और नजदीकी जंगल में छोड़ दिया।
सीवरेज पाइप के जरिए बाथरूम तक पहुंचा
सीवरेज से पहुंचा टॉयलेट तक गोयरा! परिवार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बाथरूम से अजीब सी गंध और आवाजें आ रही थीं। माना जा रहा है कि गोयरा सीवरेज पाइप के जरिए बाथरूम तक पहुंच गया। घटना के बाद स्थानीय लोग नगर परिषद से सीवरेज व्यवस्था की गहन जांच की मांग कर रहे हैं।
क्या गोयरा होता है खतरनाक?
"गोयरा" यानी मॉनिटर लिज़र्ड, एक बड़ी छिपकली होती है जो आमतौर पर जहरीली नहीं होती। हालांकि इसकी जीभ सांप जैसी होने के कारण कई लोग इसे खतरनाक मान लेते हैं। काटने की स्थिति में एंटीबायोटिक और टिटनेस इंजेक्शन की जरूरत पड़ सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि मॉनसून से पहले ऐसे जीव घरों में घुस सकते हैं, इसलिए सीवरेज और वॉटर पाइप्स की नियमित सफाई जरूरी है।