ajmer love jihad news : अजमेर में धोखे-ब्लैकमेल और इश्क का एक अनोखा मामला सामने आया है, जो ऐसी लड़कियों को सावधान करता है, जो बिना कुछ जाने लड़कों के प्यार में पागल हो जाती हैं। आरोपी ख्वाजा जफर चिश्ती के सच हैरान करने वाले हैं।  

ajmer love jihad news : स्थान के अजमेर शहर से एक चौंकाने वाला धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। शहर के क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पहले से शादीशुदा होते हुए खुद को कुंवारा बताया और एक युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया। मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

जब जिम में हुई ख्वाजा जफर चिश्ती की एंट्री

जिम में हुई मुलाकात, फिर शुरू हुआ प्रेम जाल थाना प्रभारी अरविंद चारण के अनुसार, पीड़ित युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह एक स्थानीय जिम में जाती थी। वहीं उसकी पहचान ख्वाजा जफर चिश्ती नामक युवक से हुई। बातचीत बढ़ने लगी और युवक ने खुद को अविवाहित बताया। धीरे-धीरे उसने युवती को शादी का झांसा देकर प्रेम संबंध में उलझा लिया।

अश्लील वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल

 पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने युवती के साथ नजदीकियां बढ़ाकर उसका विश्वास जीता और फिर छुपकर अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। इसके बाद वह इन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर युवती से पैसों की मांग करने लगा। युवती ने जब खुद को इस जाल में फंसा पाया, तो हिम्मत कर पुलिस की शरण ली।

दरगाह बाजार से गिरफ्तार कर भेजा जेल

जांच जारी पुलिस ने युवती की शिकायत पर तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। छानबीन के दौरान यह सामने आया कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता भी है। पुलिस ने दरगाह बाजार क्षेत्र से आरोपी ख्वाजा जफर चिश्ती को गिरफ्तार किया और उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने ऐसे लोगों से बचने की अपील

 सतर्क रहें और जल्द करें शिकायत थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया या सार्वजनिक स्थानों पर नए लोगों से जान-पहचान के दौरान सतर्क रहें। अगर कोई व्यक्ति शादी का झांसा देकर संबंध बनाता है या ब्लैकमेल करता है, तो तुरंत इसकी सूचना नजदीकी थाने में दें।