Rajasthan News : रिश्वतखोरी रोकने वाले अफसर पर ही रिश्वत लेने का आरोप! एसीबी के एडिशनल एसपी जगराम मीणा 50 लाख रुपये और अवैध शराब के साथ पकड़े गए। घर से करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद।

Rajasthan News : भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने वाली एजेंसी के एक अफसर पर ही भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। राजस्थान की एसीबी में तैनात एडिशनल एसपी जगराम मीणा को राजस्थान एसीबी की मुख्यालय टीम ने 50 लाख रुपये की नकदी के साथ ट्रैप किया है। इसके साथ ही उनके जयपुर स्थित घर से करोड़ों की संपत्ति और बड़ी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद हुई है। एसीबी डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि जगराम मीणा का हाल ही में झालावाड़ से भीलवाड़ा ट्रांसफर किया गया था, लेकिन वह अभी तक रिलीव नहीं हुआ था। इसी बीच एसीबी को सूचना मिली कि वह बड़ी रकम लेकर जयपुर आ रहा है। शिवदासपुरा टोल प्लाजा पर जगराम की कार को रोका गया, जिसमें 9.35 लाख रुपये नकद मिले।

लाखों रुपए  कैश और घर पर थी मिनी बार

इसके तुरंत बाद एसीबी की दूसरी टीम ने जयपुर के मालवीय नगर स्थित उनके आवास पर छापेमारी की, जहां से 40 लाख रुपये नकद, महंगी शराब की 40-45 बोतलें, और कई करोड़ की संपत्ति से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए।पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि जगराम मीणा के घर में शराब पीने के लिए अलग से एक मिनी बार बनाया गया था। इतनी मात्रा में अंग्रेजी शराब अवैध रूप से घर में रखने के आरोप में जयपुर के रामनगरिया थाने में भी एक अलग एफआईआर दर्ज की गई है।

दो महीने से जयपुर के एसीबी की रडार पर था ये अफसर

  • बताया जा रहा है कि जगराम मीणा पिछले दो महीने से एसीबी की विजिलेंस विंग के रडार पर था। उनके खिलाफ कई सरकारी कर्मियों ने धमका कर वसूली करने की शिकायतें दी थीं। पहले दो ट्रैप प्रयास असफल रहे लेकिन शुक्रवार को मिली पुख्ता सूचना के आधार पर टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।
  • यह घटना राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े करती है, जब खुद कार्रवाई करने वाले अधिकारी ही इस गड़बड़ी में लिप्त पाए जा रहे हैं। एसीबी अब आगे की संपत्ति जांच और आय से अधिक संपत्ति के प्रकरण की तैयारी कर रही है।